Manipur Violence: मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने पर पीएम मोदी का बयान, बोले- देश शर्मसार हुआ

PM Modi On Manipur Violence: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पहली बार मणिपुर (Manipur) में तकरीबन दो महीने से जारी हिंसा पर बात की है। मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न घुमाने वाले वीडियो पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र के मंदिर संसद में आने से पहले उनका दिल दर्द और गुस्से से भर गया था। मणिपुर की जो घटना सामने आई है, वह किसी भी सभ्यता के लिए शर्मनाक है। देश शर्मसार हुआ है।
पीएम मोदी ने हिंसा पर राज्यों से किया आग्रह
पीएम मोदी ने महिलाओं का वीडियो वायरल होने के बाद कहा कि मैं सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों (Chief Minister) से आग्रह करता हूं कि वे अपने राज्यों में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करें। महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसाओं के लिए सख्त से सख्त एक्शन लें। पीएम ने कहा कि चाहे वह राजस्थान (Rajasthan) की कोई घटना हो या छत्तीसगढ़ की, मणिपुर की या देश के किसी भी कोने की, सभी को राजनीति से ऊपर उठकर एक्शन लेना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश को आश्वस्त करता हूं, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे मामलों में कानून (Law) पूरी तरह से अपना कार्य करेगा। मणिपुर की बेटियों के साथ जो घटना हुई है, उस पर किसी को भी माफ नहीं किया जा सकता है।
बुधवार को सोशल मीडिया पर हुआ था वीडिया वायरल
बुधवार को इंटरनेट (Internet) पर दो महिलाओं को नग्न घुमाने का दो महीने पुराना वीडियो सामने आने के बाद मणिपुर के पहाड़ी इलाकों में तनाव काफी बढ़ गया है। यह घटना पूर्वोत्तर राज्य में हिंसा भड़कने के एक दिन बाद 4 मई को कांगपोकपी जिले में हुई थी। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी वीडियो को लेकर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से बात की है।
Also Read: Manipur Violence: इंफाल में महिला की घर में घुसकर हत्या, चेहरा बिगाड़ा, 9 आरोपी अरेस्ट
सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि बीते बुधवार को सामने आया वीडियो काफी चिंताजनक है। भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) ने सरकार से कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार कार्रवाई नहीं करती है, तो हम करेंगे। अब समय आ गया है कि हम कार्रवाई करें। इस प्रकार के कृत्य लोकतंत्र में पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं। इस तरह के वीडियो काफी चिंताजनक हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS