पीएम मोदी ने केक कटवाकर लालकृष्ण आडवाणी का मनाया जन्मदिन, अमित शाह और जेपी नड्डा भी रहे मौजूद

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी आज 93 साल के हो गए हैं। जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ट्वीट कर बधाई दी है। साथ ही उनके आवास पर पहुंचकर लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात भी की।
आपको बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का जन्म 8 November 1927 को पाकिस्तान के कराची में हुआ। आडवाणी एक सिंधी परिवार से ताल्लुक रखते है। विभाजन होने के बाद आडवाणी का परिवार भारत आकर मुंबई में बस गया।
पीएम मोदी ने पैर छुकर आडवाणी से ली आर्शीवाद
पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम नेताओं ने लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी। वहीं, पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा को जन-जन तक पहुंचाने के साथ देश के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले श्रद्धेय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई।
वे पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के साथ ही देशवासियों के प्रत्यक्ष प्रेरणास्रोत हैं। मैं उनकी लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के जन्मदिन के मौके पर उनके आवास पर जाकर मुलाकात की।
जहां उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी का पैर छुकर उनसे आर्शीवाद ली। साथ ही लालकृष्ण के आवास पर केक कटवाकर उनका जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS