पीएम मोदी ने 'फैनी' चक्रवात को लेकर की हाई लेवल मीटिंग, तैयारियों का लिया जायजा

पीएम मोदी ने फैनी चक्रवात को लेकर की हाई लेवल मीटिंग, तैयारियों का लिया जायजा
X
पीएम मोदी (PM Modi) ने आज तूफानी चक्रवात फैनी (Cyclone Fani) से बचाव के लिए तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।

पीएम मोदी (PM Modi) ने आज तूफानी चक्रवात फैनी (Cyclone Fani) से बचाव के लिए तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में कैबिनेट सचिव, पीएम मोदी के प्रधान सचिव, पीएम मोदी के अतिरिक्त प्रधान सचिव, गृह सचिव और आईएमडी, एनडीआरएफ, एनडीएमए और पीएमओ आदि के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

तेजी से फैनी तूफान की बढ़ रही स्थिति की समीक्षा करने के बाद पीएम मोदी ने केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रभावित राज्यों के अधिकारियों के साथ सम्पर्क बनाए रखें, इससे बचने के उपायों को सुनिश्चित करें, और आवश्यकतानुसार राहत और बचाव कार्यों के लिए प्रभावी कदम उठाएं।

बता दें कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम चक्रवात फैनी (Cyclone Fani) के मद्देनजर प्रभावित राज्यों में पहुंच चुकी है। मौसम विभाग (IMD) पहले ही 2 और 3 मई को फैनी तूफान (Cyclone Fani) के चलते तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जता चुका है। हवाओं की रफ्तार बढ़कर 180-190 किमी प्रतिघंटे की होने की उम्मीद है। समुद्री लहरों का सामान्य से लगभग 2 मीटर ज्यादा ऊपर उठने की उम्मीद है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story