पीएम मोदी ने 'फैनी' चक्रवात को लेकर की हाई लेवल मीटिंग, तैयारियों का लिया जायजा

पीएम मोदी (PM Modi) ने आज तूफानी चक्रवात फैनी (Cyclone Fani) से बचाव के लिए तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में कैबिनेट सचिव, पीएम मोदी के प्रधान सचिव, पीएम मोदी के अतिरिक्त प्रधान सचिव, गृह सचिव और आईएमडी, एनडीआरएफ, एनडीएमए और पीएमओ आदि के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
PM Modi today chaired a high-level meeting to review preparedness for Cyclone #Fani. The meeting was attended by Cabinet Secretary, Principal Secretary to the PM, Additional Principal Secretary to the PM, the Home Secretary & other senior officials from IMD, NDRF, NDMA&PMO etc. pic.twitter.com/DeWy3oKL7Q
— ANI (@ANI) May 2, 2019
तेजी से फैनी तूफान की बढ़ रही स्थिति की समीक्षा करने के बाद पीएम मोदी ने केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रभावित राज्यों के अधिकारियों के साथ सम्पर्क बनाए रखें, इससे बचने के उपायों को सुनिश्चित करें, और आवश्यकतानुसार राहत और बचाव कार्यों के लिए प्रभावी कदम उठाएं।
After reviewing the emerging situation, PM instructed senior officers of the Union Government to maintain close coordination with officers of the affected states, to ensure preventive measures, and also to take effective steps for relief and rescue operations, as required. #Fani https://t.co/bIjR6hcpC4
— ANI (@ANI) May 2, 2019
बता दें कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम चक्रवात फैनी (Cyclone Fani) के मद्देनजर प्रभावित राज्यों में पहुंच चुकी है। मौसम विभाग (IMD) पहले ही 2 और 3 मई को फैनी तूफान (Cyclone Fani) के चलते तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जता चुका है। हवाओं की रफ्तार बढ़कर 180-190 किमी प्रतिघंटे की होने की उम्मीद है। समुद्री लहरों का सामान्य से लगभग 2 मीटर ज्यादा ऊपर उठने की उम्मीद है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS