पीएम मोदी ने ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को दी जीत की बधाई, साथ काम करने को उत्सुक

पीएम मोदी ने ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को दी जीत की बधाई, साथ काम करने को उत्सुक
X
मुस्लिम बहुल देश ईरान में शनिवार को नए राष्ट्रपति को चुना गया है। रुढ़िवादी विचारधारा के मौलवी इब्राहिम रईसी को ईरान का नया राष्ट्रपति चुना गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को जीत की बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि ईरान के राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर इब्राहिम रईसी को हार्दिक बधाई। मैं भारत और ईरान के बीच मधुर संबंधों को और मजबूत करने के लिए उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुस्लिम बहुल देश ईरान में शनिवार को नए राष्ट्रपति को चुना गया है। रुढ़िवादी विचारधारा के मौलवी इब्राहिम रईसी को ईरान का नया राष्ट्रपति चुना गया है। इब्राहिम रईसी ने हसन रूहानी की जगह ली है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में इस बार कई राजनीतिक हस्तियों को चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी गई थी।जिसके बाद इब्राहिम रईसी की जीत पक्की मानी जा रही थी।

राष्ट्रपति चुने जाने के बाद सुर्खियों में आए रईसी

ईरान का राष्ट्रपति चुने जाने के बाद इब्राहिम रईसी सुर्खियों में आ गए। रईसी रूढिवादी छवि के व्यक्ति हैं। रईसी को ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्लाह अली खमनेई का करीबी माना जाता है। अयातुल्लाह अली खमनेई के पास ही ईरान की वास्तविक निर्णायक शक्ति है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 1988 में ईरान में करीब 30 हजार रानीतिक कैदियों की हत्या की गई थी। इन हत्याओं का जिम्मेदार रईसी को बताया गया था। इनके अलावा इस मामले में तीन और लोगों की नाम सामने आया था।

Tags

Next Story