PM मोदी के डिग्री मामले में CM केजरीवाल और संजय सिंह को समन, 7 जून को पेशी

PM मोदी के डिग्री मामले में CM केजरीवाल और संजय सिंह को समन, 7 जून को पेशी
X
दिल्ली (Delhi) के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और राज्यसभा सांसद संजय (Sanjay Singh) सिंह की मुश्किल बढ़ गई है। पीएम मोदी के डिग्री मामले में गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) की एक कोर्ट ने सीएम केजरीवाल और संजय सिंह को समन जारी किया है।

दिल्ली (Delhi) के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और राज्यसभा सांसद संजय (Sanjay Singh) सिंह की मुश्किल बढ़ गई है। पीएम मोदी के डिग्री मामले में गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) की एक कोर्ट ने सीएम केजरीवाल और संजय सिंह को समन जारी किया है। कोर्ट ने दोनों को 7 जून को पेश होने के लिए कहा है। बता दें कि गुजरात विश्वविद्यालय (Gujarat University) की ओर से सीएम केजरीवाल और संजय सिंह के खिलाफ पीएम मोदी की डिग्री पर सवाल उठाने के कारण आपराधिक मानहानि मामले में याचिका दायर की थी। इसको लेकर आज यानी मंगलवार को कोर्ट ने दोनों को समन जारी करते हुए 7 जून को पेश होने के लिए कहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात यूनिवर्सिटी ने सीएम केजरीवाल और संजय सिंह पर यूनिवर्सिटी के खिलाफ गलत टिप्पणियां करने का आरोप लगाया है। यूनिवर्सिटी ने आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों ने हाई कोर्ट के फैसले के बाद भी गलत टिप्पणियां करते रहे। इससे लोगों के मन में गुजरात यूनिवर्सिटी के लिए गलत छवि का निर्माण हुआ है। लोगों की ऐसी धारणा बन गई है कि गुजरात यूनिवर्सिटी बोगस और फर्जी डिग्री देता है।

ये है पूरा मामला

बता दें कि सीएम केजरीवाल सहित AAP के कई नेता लगातार पीएम मोदी की डिग्री पर सवाल उठाते देखे गए हैं। नेताओं का आरोप है कि पीएम मोदी के डिग्री फर्जी हैं। इसको लेकर सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए एक बार चौथी पास राजा की कहानी भी सुना चुके हैं। ऐसे में इसको लेकर जमकर राजनीति देखी जा रही है। केजरीवाल का कहना है कि पीएम मोदी के पास कोई डिग्री नहीं थी, पीएम खुद बोल चुके हैं कि मैं पढ़ा लिखा नहीं हूं, लेकिन अब पता नहीं कहां से प्रधानमंत्री फर्जी डिग्री खरीदकर खुद को पढ़ा-लिखा बताने लगे हैं। इसी को लेकर गुजरात कोर्ट ने सीएम केजरीवाल और संजय सिंह को समन जारी किया है।

ये भी पढ़ें...Delhi: विधानसभा में CM केजरीवाल ने सुनाई चौथी पास राजा की कहानी, बिना नाम लिए PM मोदी पर साधा निशाना

Tags

Next Story