International Yoga Day: UN मुख्यालय में PM Modi ने किया योग, बोले- यह भारत से आया और कॉपीराइट फ्री है

इंटरनेशनल योगा डे (International Yoga Day) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र (UN) में योग किया। इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि हम यहां संपूर्ण मानवता के मिलन स्थल पर एकत्रित हुए हैं। मैं आप सभी को देखकर प्रसन्न हूं और आने के लिए आप सभी का धन्यवाद करता हूं। मुझे बताया गया है कि आज यहां लगभग हर राष्ट्रीयता का प्रतिनिधित्व है। योग का मतलब है जोड़ना, इसलिए आप साथ आ रहे हैं, योग के दूसरे रूप की अभिव्यक्ति है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि योग भारत से आया है और यह बहुत पुरानी परंपरा है। योग कॉपीराइट, पेटेंट और रॉयल्टी भुगतान से मुक्त है। योग आपकी आयु, लिंग और फिटनेस स्तर के अनुकूल है। योग पोर्टेबल है और वास्तव में सार्वभौमिक है।
न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस कार्यक्रम में पीएम ने कहा कि पिछले साल पूरी दुनिया 2023 को अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष के रूप में मनाने के भारत के प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए एक साथ आई थी। हम योग की शक्ति का उपयोग न केवल स्वस्थ, खुश रहने के लिए करें, बल्कि स्वयं और एक-दूसरे के प्रति दयालु होने के लिए भी करें। आइए हम योग की शक्ति का उपयोग करें। मित्रता, एक शांतिपूर्ण दुनिया और एक स्वच्छ, हरित और टिकाऊ भविष्य के पुल बनाने के लिए योग की शक्ति का उपयोग करें। आइए हम एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के लक्ष्य को साकार करने के लिए हाथ मिलाएं।
All set for the International Day of Yoga at the @UN headquarters. pic.twitter.com/JeYclgTRCU
— PMO India (@PMOIndia) June 21, 2023
यह भी पढ़ें:- International Yoga Day: UN में भारत का डंका, भारत की अपील पर 180 देश करेंगे योग, PM बोले- वैश्विक आंदोलन बना
वहीं, पीएम मोदी ने यूएन (UN) मुख्यालय में योग दिवस (PM Modi UN Yoga) पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर ट्वीट किया था। पीएम ने वहां के कुछ फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि यूएन के मुख्यालय (UN Headquarters) में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए सभी तैयार हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS