PM मोदी गुजरात जीतने के बाद वर्ल्ड मीडिया में छाए, जानिये किस अखबार ने क्या लिखा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड जीत के बाद वर्ल्ड मीडिया में छाए हुए हैं। दुनियाभर के तमाम बड़े अखबारों और न्यूज वेबसाइटों ने गुजरात चुनाव की जीत को जगह दी है। सभी ने माना है कि यह जीत पीएम नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व का कमाल है। कई अखबारों ने तो यहां तक लिखा है कि पीएम मोदी आने वाले तमाम चुनावों में भी अपनी पार्टी को जीत दिलाकर फिर से मजबूत प्रधानमंत्री के दावेदार रहेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात विधानसभा चुनाव की कुल 182 सीटों में से बीजेपी ने 156 सीटें लेकर रिकॉर्ड जीत हासिल की है। वहीं कांग्रेस को 17, आम आदमी पार्टी को 5 और अन्यों के खाते में 4 सीटें आई हैं। गुजरात चुनाव की जीत को दुनियाभर के तमाम बड़े अखबारों और वेबसाइटों ने अपने यहां जगह दी है।
ब्रिटिश प्रकाशन द गार्जियन ने लिखा कि गुजरात की जीत दर्शाती है कि पीएम मोदी ने बीजेपी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। आने वाले 2024 में भी बीजेपी जीत सकती है क्योंकि पीएम मोदी की लोकप्रियता अभी भी बरकरार है। यूके स्थित द इंडिपेंडेंट ने कहा कि बीजेपी ने गुजरात में रिकॉर्ड जीत हासिल की। यह 2024 के राष्ट्रीय चुनावों से पहले बीजेपी के लिए यह सकारात्मक बढ़त है। यह भी लिखा कि पीएम मोदी दोबारा से देश के प्रधानमंत्री पद के मजबूत दावेदार बने रहेंगे।
द डॉन ने लिखा, 'मोदी के व्यापक रूप से प्रचारित "जादू" ने गुजरात में काम किया, जहां भाजपा ने 182 में से 156 सीटें जीतकर एकतरफा जीत हासिल की। जापान के निक्केई एशिया ने लिखा, 'पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री बनने से पहले गुजरात में 13 साल तक मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया। उनकी लोकप्रियता अभी तक कायम है।' इसी प्रकार, अन्य अधिकांश अखबारों और न्यूज वेबसाइटों ने भी गुजरात चुनाव में बीजेपी की जीत को जगह देकर पीएम मोदी की प्रशंसा की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS