Parliament Security Breach: संसद में सुरक्षा चूक पर पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया, कहा- ऐसी घटना चिंताजनक

Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा चूक पर सियासत गर्म है। विपक्षी पार्टियों की तरफ से लगातार मांग की जा रही है कि पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सदन में आकर बयान दें। इसी बीच, प्रधानमंत्री मोदी ने संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच जरूरी है और साथ ही इस मामले की गहराई तक जाने की भी जरूरत है।
पीएम मोदी ने क्या कहा
पीएम मोदी ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद और चिंताजनक है। इस मुद्दे पर बहस या प्रतिरोध की बजाय गहराई तक जाने की जरूरत है। ऐसा करने पर ही मामला सुलझेगा। संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर सवाल उठा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि संसद में हुई घटना की गंभीरता को कम नहीं आंका जाना चाहिए। इस मामले में स्पीकर ओम बिरला गंभीरता से कार्रवाई कर रहे हैं और सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों द्वारा इस मामले की सख्ती से जांच की जा रही है। प्रधानमंत्री कहते हैं कि इसके पीछे कौन से तत्व शामिल हैं। इसके बारे में भी गहराई से जाना जरूरी है। हमें समाधान खोजने के लिए एक साथ आना होगा। ऐसे विषय पर सभी को विरोध से बचना चाहिए।
दरअसल, 13 दिसंबर को संसद पर हुए आतंकी हमले की बरसी के मौके पर दो लोगों ने सदन में घुसकर स्मोक बम से हमला कर दिया था। स्मोक बम के कारण लोकसभा में पीला धुआं फैल गया। इससे सांसदों की जान को भी खतरा था। हालांकि, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए न सिर्फ लोकसभा में घुसने वाले शख्स को बल्कि घर के बाहर मौजूद उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके द्वारा जलाए गए फोन भी बरामद कर लिए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS