पीएम मोदी ने खेतों में कीटनाशकों के छिड़काव के लिए 100 किसान ड्रोन को दिखाई हरी झंडी, रोजगार को लेकर दिया ये बयान

पीएम मोदी ने खेतों में कीटनाशकों के छिड़काव के लिए 100 किसान ड्रोन को दिखाई हरी झंडी, रोजगार को लेकर दिया ये बयान
X
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे भरोसा है कि यह शुरुआत न केवल ड्रोन सेक्टर के विकास में मील का पत्थर साबित होगी बल्कि असीमित संभावनाओं के लिए भी आसमान खोल देगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को किसानों की मदद करने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान में देश के विभिन्न शहरों और कस्बों में पूरे भारत (India) के खेतों में कीटनाशकों (Pesticides) का छिड़काव करने के लिए 100 किसान ड्रोन (100 Kisan Drones) को हरी झंडी दिखाई। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से इस बात की जानकारी आज दी गई है।

इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह 21वीं सदी की आधुनिक कृषि सुविधाओं की दिशा में एक नया अध्याय है। मुझे भरोसा है कि यह शुरुआत न केवल ड्रोन सेक्टर के विकास में मील का पत्थर साबित होगी बल्कि असीमित संभावनाओं के लिए भी आसमान खोल देगी।

युवाओं के लिए नए रोजगार और नए अवसर पैदा होंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके अलावा कहा कि मुझे बताया गया है कि गरुड़ एयरोस्पेस ने अगले 2 सालों में 1 लाख मेड इन इंडिया ड्रोन बनाने का टारगेट रखा है। इससे युवाओं के लिए नए रोजगार और नए अवसर पैदा होंगे।

Tags

Next Story