PM मोदी ने सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, जानें ट्रेन की खासियत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के अवसर पर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के दो तेलुगु भाषी राज्यों को जोड़ने वाली सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा कि यह ट्रेन दोनों राज्यों की साझा संस्कृति और विरासत को जोड़ेगी।
उन्होंने नई ट्रेनों की वंदे भारत श्रृंखला को "गुलामी की मानसिकता" से बाहर निकलकर "आत्मनिर्भरता" की ओर बढ़ने वाले भारत का प्रतीक बताया और कहा कि भारतीय रेलवे (Indian Railways) देश के कोने-कोने को जोड़ती है और देश के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचाती है। "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" की भावना को समझने, जानने और उससे जुड़ने का अवसर प्रदान करता है।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर अपने संबोधन में पिछले आठ वर्षों में शुरू की गई रेलवे की कई योजनाओं का जिक्र करते हुए यह भी कहा कि ये परियोजनाएं अगले सात-आठ वर्षों में भारतीय रेलवे का कायाकल्प करने वाली हैं। उन्होंने सेना दिवस का भी जिक्र किया और कहा कि हर भारतीय को अपनी सेना पर गर्व है। मोदी ने सैन्यकर्मियों और उनके परिवारों को बधाई देते हुए कहा, "देश की रक्षा में भारतीय सेना (Indian Army Day) का योगदान, भारतीय सेना का शौर्य अतुलनीय है।" इस नई ट्रेन की नियमित सेवा 16 जनवरी से शुरू होगी और शनिवार से टिकट बुकिंग शुरू हो गई है।
PM Modi flags off Secunderabad-Visakhapatnam Vande Bharat Express
— ANI Digital (@ani_digital) January 15, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/JOyl8bKqlU#PMModi #Secunderabad #VandeBharatExpress #Vishakhapatnam pic.twitter.com/fUSFjfk7c0
विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (20833) विशाखापत्तनम से सुबह 5.45 बजे रवाना होकर दोपहर 2.15 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम ट्रेन (20834) सिकंदराबाद से दोपहर 3:00 बजे रवाना होगी और रात 11:30 बजे विशाखापत्तनम पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में राजमुंदरी, विजयवाड़ा, खम्मम और वारंगल में रुकेगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस पूरी तरह से भारत में बनी है और आधुनिक सुविधाओं से लैस है। यह यात्रियों को जल्दी से उनके गंतव्य तक पहुंचाती है और इससे यात्रा करना को एक सुखद अनुभव होता है। इस एक्सप्रेस में स्वदेश निर्मित कवच सुविधा भी है जो ट्रेनों को टक्कर से बचाती है। कुल 14 एसी चेयर कार और दो एक्जीक्यूटिव एसी चेयर कार कोच वाली इस ट्रेन की यात्रियों को ले जाने की क्षमता 1,128 है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS