PM Modi France Visit: पीएम मोदी का पेरिस एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत, मैक्रों के साथ होगी कई मिलिट्री डील

PM Modi France Visit: पीएम मोदी का पेरिस एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत, मैक्रों के साथ होगी कई मिलिट्री डील
X
पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार शाम 4 बजे फ्रांस (France) पहुंचे। पेरिस एयरपोर्ट (Paris Airport) पर स्थानीय प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न की अगुवाई में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया।

PM Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 दिन के विदेश दौरे पर गुरुवार संध्या 4 बजे फ्रांस की राजधानी पेरिस (Paris) पहुंचे। पेरिस एयरपोर्ट पर उनकी समकक्ष एलिजाबेथ बोर्न (Elizabeth Bourne) के नेतृत्व में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान पीएम को गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of Honour) भी दिया गया। इसके बाद पीएम पेरिस स्थित होटल प्लाजा एथेनी पहुंचे, जहां पहले से भारतीय समुदाय के लोग इकट्ठा थे। उन्होंने प्रधानमंत्री को देखकर 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी भारतीय समयानुसार शाम करीब 7:30 बजे सीनेट पहुंचेंगे। वहां वे सीनेट के अध्यक्ष गेराड लार्चर (Gerad Larcher) से मुलाकात करेंगे। इसके बाद रात करीब 8:45 बजे वे फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न के साथ बैठक करेंगे। रात करीब 11 बजे प्रतिष्ठित ला सीन म्यूजिकल में भारतीय समुदाय (Indian community) के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके बाद देर रात 12:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रॉन की ओर से एलिसी पैलेस में आयोजित रात्रिभोज के लिए पहुंचेंगे।

गौरतलब है कि पीएम नरेन्द्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा के अंतर्गत 13 और 14 जुलाई को फ्रांस में रहेंगे। इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस बैस्टिल डे में वे विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। पीएम मोदी की इस यात्रा के संबंध में रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defense) ने बताया कि रक्षा अधिग्रहण परिषद (Defense Acquisition Council) ने भारतीय नौसेना की परिचालन क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए फ्रांस से 26 राफेल समुद्री विमानों की खरीद के प्रस्तावों को स्वीकृति दे दी है। प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा से भारत और फ्रांस के संबंध और मजबूत होने की बात कही जा रही है।

फ्रांस रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा था कि उनकी ये दो दिवसीय यात्रा भारत और फ्रांस के बीच द्विपक्षीय साझेदारी को नई गति प्रदान करेगी। फ्रांस की यात्रा के दौरान वे वहां के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) साथ कई तरह के विषयों पर विस्तार से चर्चा करने के लेकर आशान्वित हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने इस खास सालाना परेड में भाग लेने के लिए पीएम को निमंत्रण दिया है। विशेष बात यह है कि इस कार्यक्रम में भारत के थलसेना, वायुसेना और नौसेना की टुकड़ियां भी भाग ले रही हैं।

Also read: DAC मीटिंग में 26 राफेल विमान के प्रस्ताव को मंजूरी, पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा के बीच फैसला

Tags

Next Story