बंगाल नहीं आने पर पीएम मोदी ने मांगी क्षमा, वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बंगाल को 7800 करोड़ की सौगात दी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी बंगाल के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बंगाल में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई। वहीं पीएम मोदी की मां हीराबेन के निधन पर श्रद्धाजंलि दी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल को 7800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया और इन्हें राष्ट्र को समर्पित भी कर दिया। पीएम शुक्रवार सुबह करीब 11:15 बजे हावड़ा रेलवे स्टेशन से रवाना होने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। ये पहली ट्रेन हावड़ा को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस है। इसके अलावा कोलकाता मेट्रो की पर्पल लाइन के जोका-तारातला खंड का भी उद्घाटन किया।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने कहा कि आज मुझे आप सबसे मिलना था। लेकिन निजी कारणों से आप सबके बीच नहीं आ पाया। इसके लिए क्षमा मांगता हूं। देश की आजादी के अमृत महोत्सव में देश ने 475 'वंदे भारत ट्रेनें' शुरू करने का संकल्प लिया था। आज इनमें से एक 'वंदे भारत' हावड़ा को न्यू जलपाईगुड़ी से जुड़ गई है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन का इतिहास बंगाल के कण-कण में समाया हुआ है। जिस धरती से वंदे मातरम का नारा लगाया गया था। आज वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई है। आज 30 दिसंबर की तारीख का भी इतिहास में अपना महत्व है। 30 दिसंबर 1943 को ही नेताजी सुभाष ने अंडमान में तिरंगा फहराकर भारत की आजादी का झंडा बुलंद किया था। इस घटना के 75 साल बाद 2018 में मैं अंडमान गया, एक द्वीप का नाम भी नेताजी के नाम पर रखा।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को श्रद्धांजलि दी। ममता बनर्जी ने कहा कि आदरणीय पीएम, आज का दिन आपके लिए दुखद और बहुत बड़ी क्षति है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं। भगवान आपको शक्ति दे। मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं कि आप पश्चिम बंगाल आने वाले थे। लेकिन आपकी मां के निधन के कारण आप नहीं आ सके। लेकिन वर्चुअली जुड़ गए। मैं चाहती हूं कि आप थोड़ा आराम कर ले।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS