PM मोदी ने विशाखापट्टनम को दी 10,500 करोड़ रुपये की सौगात, कहा- भारत रच रहा इतिहास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) दक्षिण भारत के अपने दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस बीच पीएम मोदी (PM Modi)ने शनिवार को विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) में 10 हजार 500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्य के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी (Chief Minister YS Jagan Mohan Reddy) भी मौजूद थे।
परियोजनाओं के शिलान्यास के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज जब दुनिया संकट के दौर से गुजर रही है, भारत कई क्षेत्रों में नए मील के पत्थर हासिल कर रहा है और इतिहास रच रहा है। दुनिया हमारे विकास को देख रही है। PM मोदी ने कहा, आजादी के अमृत काल में देश विकसित भारत के लक्ष्य के साथ विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। विकास की यह यात्रा बहुआयामी है। इसमें आम इंसानों के जीवन की जरूरतों के लिए चिंता शामिल है और इसमें सर्वोत्तम आधुनिक बुनियादी ढांचे का निर्माण भी शामिल है।
उन्होंने कहा आपूर्ति श्रृंखला तार्किक और बहुविध कनेक्टिविटी पर निर्भर करती है। इसलिए हमने बुनियादी ढांचे के विकास के लिए एक नया दृष्टिकोण अपनाया है। हमने विकास के एकीकृत दृष्टिकोण को महत्व दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मैं जानता हूं कि आंध्र प्रदेश की जनता इन परियोजनाओं का लंबे समय से इंतजार कर रही थी। आज वह इंतजार खत्म हो होने वाला है। अब आंध्र प्रदेश और उसके तटीय क्षेत्र नई गति से आगे बढ़ेंगे।
Andhra Pradesh | Today, the country is making efforts on a large scale to realise the infinite possibilities associated with Blue Economy... Through port-led development we have improved opportunities greatly in India's blue economy: PM Narendra Modi, in Visakhapatnam pic.twitter.com/TIIoH0pf6O
— ANI (@ANI) November 12, 2022
उन्होंने कहा, बुनियादी ढांचे का यह एकीकृत दृष्टिकोण पीएम गतिशक्ति मास्टर प्लान के कारण संभव हुआ है। गति शक्ति योजना ने न केवल बुनियादी ढांचे के निर्माण की गति को तेज किया है, बल्कि परियोजनाओं की लागत को भी कम किया है। पीएम ने कहा कि आज लॉन्च किया जा रहा आर्थिक गलियारा आंध्र प्रदेश में व्यापार और विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी (Multimodal Connectivity) में सुधार करेगा।
आज जब दुनिया संकट के दौर से गुजर रही है, भारत नए-नए मुकाम हासिल कर रहा है और कई क्षेत्रों में इतिहास रच रहा है। दुनिया हमारे विकास को देख रही है। सरकार की सभी नीतियों के मूल आम आदमी का कल्याण है। बता दें कि पीएम मोदी ने इससे पहले शुक्रवार को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 का उद्घाटन किया। करीब पांच हजार करोड़ रुपए खर्च कर इस टर्मिनल का निर्माण किया गया है और इस टर्मिनल की डिजाइन में दक्षिण भारतीय संस्कृति की झलक साफ नजर आती है। बेंगलुरु एयरपोर्ट का टर्मिनल-2 गोल्डन कलर से जगमगा रहा है। इस टर्मिनल को गार्डन सिटी ऑफ बेंगलुरु के लिए एक श्रद्धांजलि के रूप में डिजाइन किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS