पीएम मोदी ने दिल्ली में झुग्गी वालों को सौंपी नए फ्लैट्स की चाबी, जानें क्या बोले अपने भाषण में PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को दिल्ली के कालकाजी एक्सटेंशन (Kalkaji Extension) में गरीबों के लिए बने 3,024 नव-निर्मित फ्लैटों (Flats) का उद्घाटन कर दिया है। कार्यक्रम में उपस्थित झुग्गी वालों को फ्लैट्स की चाबियां सौंप दीं। 345 करोड़ रुपये की परियोजना दिल्ली की पहली इन-सीटू पुनर्विकास परियोजना का हिस्सा है और इसका निर्माण दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी डीडीए ने किया है।
पीएम मोदी ने उद्घाटन के बाद कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली के गरीब परिवारों को पक्के मकान मुहैया कराने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। अकेले कालकाजी एक्सटेंशन के पहले चरण में 3,000 से अधिक घर बनाए गए हैं। बहुत जल्द यहां रहने वाले बाकी परिवारों को भी नए घर में प्रवेश करने का मौका मिलेगा। दिल्ली के सैकड़ों परिवारों के लिए, हजारों गरीबों के लिए, हमारे भाई-बहनों के लिए आज का ये दिन बड़ा है।
Delhi | Prime Minister Narendra Modi hands over keys to eligible beneficiaries at Bhoomiheen Camp after inaugurating 3,024 newly-constructed flats at Kalkaji, Delhi under the 'In-Situ Slum Rehabilitation Project' pic.twitter.com/qXNkeHwfPp
— ANI (@ANI) November 2, 2022
पीएम मोदी ने कहा कि आज उनके लिए एक तरह से उनकी जिंदगी की एक नई शुरुआत होने वाली है। आज देश में गरीबों की सरकार है। इसलिए वह गरीबों को अपनी शर्तों पर नहीं छोड़ सकती। आज देश की नीतियों के केंद्र में गरीब हैं। आज देश के फैसलों के केंद्र में गरीब हैं। हमारी सरकार विशेष रूप से शहर में रहने वाले गरीब भाई-बहनों पर बराबर ध्यान दे रही है। हमारे गरीब साथियों के लिए एक बड़ी समस्या राशन कार्ड से संबंधित विसंगतियों के कारण भी थी।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमने वन नेशन, वन राशन कार्ड की व्यवस्था करके दिल्ली के गरीबों के लिए जीवन आसान बना दिया है। इस वैश्विक संकट की घड़ी में केंद्र सरकार पिछले दो साल से दिल्ली के लाखों गरीब लोगों को मुफ्त राशन दे रही है। दिल्ली में 40 लाख से ज्यादा गरीबों को बीमा कवर दिया गया है। साथ ही जन औषधि केंद्र से लोगों को कम कीमतों पर दवाएं मिल रही हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS