पीएम मोदी ने शेख हसीना को सौंपी 109 एंबुलेंस और 12 लाख कोरोना वैक्सीन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ढाका में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Prime Minister Sheikh Hasina) के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। पीएम नरेंद्र मोदी और शेख हसीना की मौजूदगी में ढाका में भारत और बांग्लादेश के बीच समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान हुआ। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को भारत द्वारा 12 लाख #COVID वैक्सीन डोज़ के उपहार के प्रतीक के रूप में एक भेंट सौंपी। इसी मुलाकात के दौरान मोदी सरकार की 'नेबरहुड फर्स्ट' नीति दिखी। पीएम मोदी ने आज बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना को 109 एंबुलेंस सौंपे।
ढाका: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को भारत द्वारा 12 लाख #COVID वैक्सीन डोज़ के उपहार के प्रतीक के रूप में एक भेंट सौंपी। pic.twitter.com/vLpKBPHGbZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2021
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 6 दिसंबर को 'मैत्री दिवस' के रूप में मनाने का फैसला किया है। यह जानकारी विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने दी। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत की 'नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी' की सराहना की है। वहीं विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि दोनों पक्षों (भारत और बांग्लादेश) की अंतरिक्ष क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने में रुचि है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की मौजूदगी में ढाका में भारत और बांग्लादेश के बीच समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान हुआ। pic.twitter.com/0DdCFVwFmQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2021
विदेश सचिव ने बताया तीसरा मुद्दे पर चर्चा हुई। पीएम मोदी ने समझौते को पूरा करने के लिए भारत के प्रयासों और प्रतिबद्धता को दोहराया। भारतीय पक्ष ने फेनी नदी के पानी के बंटवारे के मसौदे को जल्द अंतिम रूप देने के लिए भी अनुरोध किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS