Third Wave Of corona: पीएम मोदी को कोरोना की 'तीसरी लहर' की चिंता, हाई लेवल मीटिंग कर टीकाकरण का जाना हाल

Third Wave Of corona: पीएम मोदी को कोरोना की तीसरी लहर की चिंता,  हाई लेवल मीटिंग कर टीकाकरण का जाना हाल
X
Third Wave Of corona: इस महामारी (Corona pandemic) पर चिंता के बीच प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने आज कोविड-19 स्थिति पर हाई लेवल मीटिंग (High Level Meeting) की अध्यक्षता की है। इससे पहले, केंद्रीय एजेंसियों द्वारा बताया गया है कि अक्टूबर के अंत तक कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। वहीं इस दौरान देश में 4 से 6 लाख तक संक्रमण के मामले सामने आने की संभावना है।

Third Wave Of corona देश में त्योहारों का सीजन (Festival Season) शुरू हो गया है। इसी के साथ ही कोरोना की तीसरी लहर की आशंका बढ़ गई है। इस महामारी (Corona pandemic) पर चिंता के बीच प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने आज कोविड-19 स्थिति पर हाई लेवल मीटिंग (High Level Meeting) की अध्यक्षता की है। इससे पहले, केंद्रीय एजेंसियों द्वारा बताया गया है कि अक्टूबर के अंत तक कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। वहीं इस दौरान देश में 4 से 6 लाख तक संक्रमण के मामले सामने आने की संभावना है। जो कि देश के लिए बेहद चिंता जनक बात होगी। इस बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान की भी समीक्षा की। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण कह चुके हैं कि भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है।

अब तक कुल 73 करोड़ वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं

केंद्र सरकार ने कहा कि भारत की आधी से आबादी को कोरोना की वैक्सीन कम से कम एक खुराक मिल चुकी है, जबकि 18 प्रतिशत को दोनों डोज लग चुके हैं। देश में अब तक कुल 73 करोड़ वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। केंद्र सरकार द्वारा गठित एक पैनल ने अपनी नई रिपोर्ट में चेतावनी दी थी कि कोरोना की तीसरी लहर अक्टूबर के आसपास चरम पर हो सकती है। यह भी कहा गया कि सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली में उन बच्चों के लिए बेहतर चिकित्सा तैयारी होनी चाहिए जो व्यस्कों के समान जोखिम में हो सकते हैं।

विशेषज्ञों ने कोविड की तीसरी लहर की चेतावनी

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (एनआईडीएम) के तहत गठित विशेषज्ञों की एक समिति की रिपोर्ट के अनुसार, इस बात का कोई प्रत्यक्ष प्रमाण नहीं है कि भारत में बच्चे संभावित तीसरी लहर में अधिक प्रभावित होंगे। हालांकि, बच्चे अभी भी चिंता का कारण बने हुए हैं क्योंकि उन्हें अभी भी वैक्सीन नहीं लगाया गया है। त्योहारों को देखते हुए विशेषज्ञों ने कोविड की तीसरी लहर की चेतावनी दी है।

देश में कोरोना के 34,973 नए मामले सामने आए

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 34,973 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ ही कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,31,74,954 हो गई। वहीं, इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या घट कर 3,90,646 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 260 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,42,009 हो गई। देश में अभी 3,90,646 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.18 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.49 प्रतिशत है।

Tags

Next Story