मिर्जापुर में बोले पीएम मोदीः विकास चाहते हैं 21वीं सदी के युवा, जातिवाद, भ्रष्टाचार और गुंडई नहीं

मिर्जापुर में बोले पीएम मोदीः विकास चाहते हैं 21वीं सदी के युवा, जातिवाद, भ्रष्टाचार और गुंडई नहीं
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिर्जापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी राजनीतिक दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महामिलावटियों की पहली गलती- लखनऊ में एसी कमरों में बैठकर महामिलावटी गठबंधन बनाया। दूसरी गलती- उनकी यह सोच कि वोट एक-दूसरे को ट्रांसफर हो जाएगा। ये 21वीं सदी का भारत है। युवा विकास चाहते हैं, जातिवाद, भ्रष्टाचार और गुंडई नहीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिर्जापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी राजनीतिक दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महामिलावटियों की पहली गलती- लखनऊ में एसी कमरों में बैठकर महामिलावटी गठबंधन बनाया। दूसरी गलती- उनकी यह सोच कि वोट एक-दूसरे को ट्रांसफर हो जाएगा। ये 21वीं सदी का भारत है। युवा विकास चाहते हैं, जातिवाद, भ्रष्टाचार और गुंडई नहीं।

उन्होंने आगे कहा कि एनडीए महिला सशक्तिकरण पर ध्यान दे रहा है और महामिलावटी नारी शक्ति का अपमान कर रहे हैं। अलवर में दलित बेटी पर अत्याचार हुआ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार सोती रही। महामिलावटियों ने ऐसे उम्मीदवार को टिकट दिया है, जो बलात्कार के आरोप में भगोड़ा है।

उन्होंने कहा कि महामिलावटियों का विरोध मॉडल- सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक का विरोध, घुसपैठियों की पहचान का विरोध, तीन तलाक के कानून का विरोध, ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का विरोध, शत्रु संपत्ति कानून लागू करने का विरोध और कदम-कदम पर मोदी का विरोध।

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले का वो दौर याद कीजिए। जब आए दिन घोटाले होते रहते थे। जब भ्रष्टाचार के खिलाफ देश सड़कों पर था। जब आए दिन बम धमाकों की खबरें छाई रहती थीं। जब महंगाई की दर चरम पर थी और विकास की दर धरातल पर थी। इन पांच सालों में बहुत कुछ बदला है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story