PM Modi In Parliament: लोकसभा में विपक्ष पर पीएम मोदी का जोरदार तंज, विष्णु पुराण का किया जिक्र, जानें किन मुद्दों पर रखी राय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार को लोकसभा (Loksabha) में बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कई विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा और वहीं कांग्रेस (Congress) को टुकड़े टुकड़े गैंग बताया। वहीं नेहरू को महंगाई के लिए जिम्मेदार ठहराया। पीएम ने कहा कि पंडित नेहरू ने कहा था कि कोरियाई युद्ध मुद्रास्फीति का कारण बना। उन्होंने कहा था कि अमेरिका में किसी भी अशांति की वजह से महंगाई भी होती है। उन्होंने महंगाई भी छोड़ दी।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने 'गरीबी हटाओ' नारे के कारण कई चुनाव जीते लेकिन ऐसा करने में असफल रही। फिर इस देश के गरीबों ने उन्हें वोट दिया। विपक्ष ने यहां महंगाई का मुद्दा उठाया है, उनकी सरकार के सत्ता में रहते हुए वह उस मामले को उठाते तो अच्छा होता। महामारी में भी हमारी सरकार ने महंगाई से निपटने की कोशिश की। 2014-2020 के दौरान मुद्रास्फीति दर 5 फीसदी से नीचे थी कांग्रेस की नीति फूट डालो राज करो है। कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग की नेता बन गई है।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने तमिल भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की, वह देश को बांटना और राज करना चाहती है। मैं तमिलनाडु के नागरिकों को सलाम करना चाहता हूं, जिन्होंने सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने के लिए घंटों सड़कों पर लाइन लगाई। फूट डालो और राज करो उनके डीएनए में है। महंगाई के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के पिछले 5 साल में देश को दो अंकों की महंगाई का सामना करना पड़ा।
सरकार ने खुद माना था कि महंगाई उनके काबू से बाहर है। 2011 में तत्कालीन वित्त मंत्री ने बेशर्मी से कहा था कि मंहगाई कम करने के लिए किसी अलादीन के जादू की उम्मीद नहीं थी। चिदंबरम जी ने 2012 में कहा था कि लोग 15 पानी की बोतलें और 20 रुपये की आइसक्रीम खरीदने से गुरेज नहीं करते। लेकिन गेहूं-चावल पर अगर एक रुपया बढ़ता है, तो चिंता की बात है।
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के बावजूद इस बार महंगाई दर 5.2 फीसदी रही है। उन्होंने कहा कि नेहरू ने लाल किले से अपने भाषण में महंगाई पर हाथ उठाया था। नेहरू ने लाल किले से कहा था कि कभी कोरिया में लड़ते हैं। हमें भी प्रभावित करता है और इससे माल के दाम बढ़ जाते हैं और यह हमारे नियंत्रण से बाहर भी हो जाता है। वह आगे कहते हैं कि अगर अमेरिका कुछ होता भी है तो उसका असर माल की कीमतों पर पड़ता है। पीएम मोदी ने विष्णु पुराण का जिक्र करते हुए कहा कि विष्णु पुराण में कहा गया है उत्तरं यत् समुद्रस्य हिमाद्रेश्चैव दक्षिणम्। वर्षं तद् भारतं नाम भारती यत्र सन्ततिः ।। यानि समुद्र के उत्तर और हिमालय के दक्षिण में जो देश है उसे भारत, तथा उनकी संतानों को भारती कहते ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS