HAL: पीएम मोदी ने देश की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर निर्माण फैक्ट्री का किया उद्घाटन, जानिए इसकी विशेषताएं

भारत आत्मनिर्भर (India self-reliant) देश बनने के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ता जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश को आत्मनिर्भर बनने का जो सपना दिखाया है वह धीरे-धीरे पूरा होते दिख रहा है। वर्तमान में भारत जिस गति से विकास कर रहा है इसपर देश की जनता को गर्व है। 6 फरवरी दिन सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक (Karnataka) में देश की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर निर्माण फैक्ट्री का उद्घाटन (Inauguration) किया है। इस हेलीकॉप्टर (helicopter) को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited) द्वारा बनाया गया है। यह फैक्ट्री 615 एकड़ (615 acres) के क्षेत्रफल में फैला हुआ है। इस प्रकार भारत ने आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक और कदम बढ़ा दिया है।
कब रखी गई थी इस फैक्ट्री की आधारशिला?
हेलीकॉप्टर बनाने वाली सबसे बड़ी फैक्ट्री हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की आधारशिला सन 2016 में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा रखी गई थी। इसे 615 एकड़ में बनाया गया है। इस फैक्टरी में 20 वर्षों में 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक कारोबार के साथ-साथ 3-15 टन रेंज के एक हजार से अधिक हेलीकॉप्टर बनाने की योजना बनाई गई है। इस कंपनी ने देश की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर का निर्माण करते हुए आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश की है। पीएम मोदी ने सोमवार को कर्नाटक के तुमकुरु जिले (Tumakuru District) में इस हेलीकॉप्टर का उद्घाटन किया है।
कर्नाटक: प्रधानमंत्री मोदी ने तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की हेलीकॉप्टर फैक्ट्री का उद्घाटन किया। उन्होंने लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर का अनावरण भी किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2023
इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी मौजूद रहे। pic.twitter.com/CNMkhODeUa
बता दें कि इस सुनहरा अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh), कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Chief Minister Basavaraj Bommai) के साथ-साथ रक्षा मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि यह फैक्ट्री हमारे देश में हेलीकॉप्टर बनाने के लिए क्षमता और पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ाने का काम करेगा। एलयूएच (LUH) स्वदेशी रूप से डिजाइन एकल इंजन हेलीकॉप्टर है, जिसे बहुउद्देश्यीय के लिए उपयोग किया जाएगा। शुरुआत में इस फैक्ट्री में 30 हेलीकॉप्टर प्रतिवर्ष का उत्पादन का टारगेट रखा गया है। बाद में इस संख्या को 60 और फिर 90 तक बढ़ाया जाएगा। भविष्य में इस फैक्ट्री का विस्तार एलसीएच (LCH), एलयूएच (LUH), सिविल एएलएच (Civil ALH) एवं आईएमआरएच (IMRH) की मरम्मत के लिए किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS