गोवा के लोगों को PM मोदी का बड़ा तोहफा, मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, जानें क्या है खासियत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को आज उत्तरी गोवा के मोपा में ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण का उद्घाटन किया। इस नए एयरपोर्ट का नाम पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Manohar Parrikar International Airport) होगा। इसका शिलान्यास नवंबर 2016 में पीएम मोदी (Narendra Modi) ने किया था। तटीय राज्य में यह दूसरा हवाई अड्डा है, पहला हवाई अड्डा डाबोलिम में स्थित है।
उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि इस एयरपोर्ट टर्मिनल का नाम मेरे प्रिय मित्र मनोहर जी के नाम पर रखा गया है, इस एयरपोर्ट के जरिए मनोहर जी अब यहां आने वाले हर शख्स की याद में रहेंगे। वही पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अटल जी के सत्ता में रहने के दौरान इस एयरपोर्ट की योजना बनी थी, लेकिन उसके बाद काम न के बराबर रह गया।
We took the initiative to take air travel to the smallest cities of the country. We have expanded the airport network in the country and 72 airports have been built in the last 8 years: PM Narendra Modi pic.twitter.com/Bxx3mSlDyF
— ANI (@ANI) December 11, 2022
2014 में जब हमारी सरकार आई तो इसके लिए तेजी से काम किया। उन्होंने कहा मैंने खुद इसका शिलान्यास किया था और आज ये एयरपोर्ट आप सबके सामने है। उन्होंने कहा कि आज देश आधुनिक सोच के साथ काम कर रहा है और इसका परिणाम हम देख सकते हैं। आजादी के बाद हवाई यात्रा बड़े शहरों तक सीमित थी लेकिन हमने इसे छोटे शहरों से जोड़ दिया है। पिछले आठ साल में देश में करीब 72 नए एयरपोर्ट बनाए गए हैं।
ये हैं एयरपोर्ट की खासियत
उत्तरी गोवा के मोपा में 2,870 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा हवाई अड्डा, डाबोलिम में मौजूदा हवाई अड्डे के अलावा राज्य का दूसरा हवाई अड्डा है। जीएमआर गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (GMR Goa International Airport Limited) ने ट्वीट किया कि इस हवाई अड्डे के चालू होने से राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। ट्वीट में कहा गया कि एयरपोर्ट की सालाना 44 लाख यात्रियों को संभालने की क्षमता है, जिसे बढ़ाकर 330 लाख किया जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS