पीएम नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में 36वें राष्ट्रीय खेलों का किया उद्घाटन, देखिये अद्भूत नजारा

पीएम नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में 36वें राष्ट्रीय खेलों का किया उद्घाटन, देखिये अद्भूत नजारा
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वे अहमदाबाद में 36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करने स्टेडियम पहुंच गए हैं। साथ में सीएम भूपेंद्र बघेल भी मौजूद हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज गुजरात (Gujarat) के दो दिवसीय दौरे पर हैं। सूरत और भावनगर में रोड शो और जनसभाएं करने के बाद पीएम मोदी अहमदाबाद (Ahmedabad) पहुंचे। यहां उन्होंने देश के सबसे बड़े स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 36वें राष्ट्रीय खेलों (36th National Games 2022) का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मौजूद हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंचे तो पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। पीएम मोदी ने भूपेंद्र पटेल के साथ भीड़ का अभिवादन किया। इस मौके पर सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा कि मुझे विश्वास है कि यह 36वां राष्ट्रीय खेल उत्सव कभी भी न भूल पाने वाले खेल उत्सवों में से एक होगा।

पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को दिया संदेश

पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन किया। इसके बाद वो कार्यक्रम में शामिल खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों आदि को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम, विश्व का इतना युवा देश और देश का सबसे बड़ा खेल उत्सव। जब आयोजन इतना अद्भुत और अद्वितीय हो, तो उसकी ऊर्जा ऐसी ही असाधारण होगी।

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में फुटबाल, हॉकी, बास्केटबॉल, कबड्डी, बॉक्सिंग और लॉन टेनिस जैसे अनेकों खेलों की सुविधा एक-साथ उपलब्ध है। यह एक तरह से पूरे देश के लिए एक मॉडल है। 'सक्सेस स्टार्ट विथ एक्शन' आपको सफलता के लिए लड़ना, जूझना पड़ सकता है। अगर आपने दौड़ने का जज्बा नहीं छोड़ा है तो आप मानते चलिए जीत आपकी ओर बढ़ रही है।

सात साल बाद आयोजित हो रहे राष्ट्रीय खेल

गुजरात में पहली बार राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो रहा है। इससे पूर्व राष्ट्रीय खेल 2015 में केरल में आयोजित हुए थे। ऐसे में अब सात साल बाद इन खेलों का आयोजन हो रहा है। यह खेल 12 अक्तूबर तक चलेंगे। खेलों के उद्घाटन मौके पर देश के 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 15 हजार खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और ऑफिशियल्स स्टेडियम में मौजूद हैं। अहमदाबाद के अलावा गांधीनगर, सूरत, राजकोट, भावनगर और वडोदरा में भी खेलों का आयोजन होगा। इस दौरान 36 खेल प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी।

Tags

Next Story