अहमदाबाद में PM मोदी ने किया IN-SPACe के मुख्यालय का उद्घाटन, कहा- बड़े विचार से ही विजेता बनाते हैं

अहमदाबाद में PM मोदी ने किया IN-SPACe के मुख्यालय का उद्घाटन, कहा- बड़े विचार से ही विजेता बनाते हैं
X
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को अहमदाबाद (Ahmedabad) में इंडियन नेशनल सेंटर फॉर स्पेस प्रमोशन एंड ऑथराइजेशन (IN-SPACe) के मुख्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी मौजूद रहे।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को अहमदाबाद (Ahmedabad) में इंडियन नेशनल सेंटर फॉर स्पेस प्रमोशन एंड ऑथराइजेशन (IN-SPACe) के मुख्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी मौजूद रहे। वही प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने IN-SPACe के मुख्यालय का भी निरीक्षण किया।

इस दौरान पीएम मोदी ने भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe) के मुख्यालय के लिए सभी देशवासियों को और वैज्ञानिक समुदाय को बहुत-बहुत बधाई दी. PM मोदी ने कहा कि 21वीं सदी की आधुनिक भारत की विकास यात्रा में आज एक अद्भुत अध्याय जुड़ गया है। उन्होंने कहा कि IN-SPACe भारत के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देगा।

चाहे वे सरकारी या निजी क्षेत्र में काम कर रहे हों। IN-SPACE सभी के लिए बेहतरीन अवसर पैदा करेगा। IN-SPACe में भारत के अंतरिक्ष उद्योग में क्रांति लाने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि बड़े विचार ही विजेता बनाते हैं। अंतरिक्ष क्षेत्र में सुधार कर, इसे सभी प्रतिबंधों से मुक्त करके, निजी उद्योग को IN-SPACe के माध्यम से समर्थन देकर, देश आज इसे विजेता बनाने के लिए एक अभियान शुरू कर रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि वैज्ञानिक हो या किसान-मजदूर, जो विज्ञान की तकनीक को समझता हो या नहीं, सबसे ऊपर हमारा अंतरिक्ष मिशन देश के लोगों के दिमाग का मिशन बन जाता है। पीएम मोदी ने कहा कि कोई साइंटिस्ट है या किसान-मजदूर है, विज्ञान की तकनीकियों को समझता है या नहीं समझता है, इन सबसे ऊपर हमारा स्पेस मिशन ( Space Mission) देश के जन-गण के मन का मिशन बन जाता है।

हमने मिशन चंद्रयान (Mission Chandrayaan) के दौरान भारत की यह भावनात्मक एकजुटता देखी। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में अंतरिक्ष-तकनीक एक बड़ी क्रांति का आधार बनने जा रही है। स्पेस-टेक अब न केवल दूर के अंतरिक्ष की, बल्कि हमारे व्यक्तिगत स्थान की तकनीक बनने जा रही है। जानकारी के अनुसार, IN-SPACe नोडल एजेंसी होगी, जो अंतरिक्ष गतिविधियों और गैर-सरकारी निजी संस्थाओं को अंतरिक्ष विभाग से संबंधित सुविधाओं का उपयोग करने की अनुमति देगी। इसका उद्देश्य अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए अधिकतम निजी भागीदारी सुनिश्चित करना होगा।

Tags

Next Story