IMC 2023: 10-12 साल पहले हैंग मोड में थी UPA सरकार, आईएमसी में बोले पीएम मोदी

India Mobile Congress 2023: इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023 इवेंट आज यानी 27 अक्टूबर से शुरू हो चुका है। आईएमसी 2023 के 7वें संस्करण का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया। इसका उद्देश्य प्रमुख अत्याधुनिक तकनीकों के डेवलपर, निर्माता और निर्यातक के रूप में भारत की स्थिति को मजबूत करना है। तीन दिवसीय कार्यक्रम नई दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में हो रहा है।
5G यूज केस लैब लॉन्च किए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इवेंट के पहले दिन 100 शैक्षणिक संस्थानों में 5G यूज केस लैब लॉन्च किए हैं। '100 5जी लैब पहल', 5जी के विकास को प्रोत्साहित करके 5जी तकनीक से जुड़े अवसरों को साकार करने का एक प्रयास है जो भारत की अनूठी जरूरतों के साथ-साथ दुनिया की मांगों को भी पूरा करता है। यह अनूठी पहल शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, बिजली, परिवहन आदि जैसे विभिन्न सामाजिक-आर्थिक क्षेत्रों में इनोवेशन को बढ़ावा देगी और देश को 5जी तकनीक के इस्तेमाल में सबसे आगे ले जाएगी।
#WATCH | PM Modi inaugurates an exhibition at the 7th edition of India Mobile Congress in Delhi. Akash Ambani, Chairman of Reliance Jio Infocomm Ltd accompanies the PM at the event pic.twitter.com/dMIhANBaEO
— ANI (@ANI) October 27, 2023
आईएमसी 2023 का लक्ष्य
'ग्लोबल डिजिटल इनोवेशन' थीम के साथ, आईएमसी 2023 का लक्ष्य प्रमुख तकनीकों के डेवलपर, निर्माता और निर्यातक के रूप में भारत की स्थिति को मजबूत करना है। तीन दिवसीय कांग्रेस में 5जी, 6जी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी तकनीकों पर जोर दिया जाएगा और सेमीकंडक्टर उद्योग, साइबर सुरक्षा आदि से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। यह मंच अनेक अवसरों के रूप में कार्य करेगा।
आईएमसी स्टार्टअप कार्यक्रम 'एस्पायर' शुरू करेगी
इस साल आईएमसी एक स्टार्टअप कार्यक्रम एस्पायर शुरू कर रहा है। यह नई स्टार्टअप पहल और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए इंवेस्टर्स और व्यवसायों के बीच संबंधों को बढ़ावा देगा। आईएमसी 2023 में लगभग 22 देशों के एक लाख से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इनमें लगभग 5000 सीईओ स्तर के प्रतिनिधि, 230 प्रस्तुतिकर्ता, 400 स्टार्टअप और अन्य हितधारक शामिल हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS