त्रिपुरा को पीएम मोदी ने दिए 3 Gift, बोले- डबल इंजन की सरकार से हुआ विकास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को त्रिपुरा (Tripura) की जनता को 3 तोहफे दिए। अगरतला के स्वामी विवेकानंद ग्राउंड में मोदी को देखने के लिए भारी भीड़ जुटी थी। पीएम मोदी ने त्रिपुरा में नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन और मणिपुर (Manipur) को 4,800 करोड़ रुपये की 22 परियोजनाओं की सौगात दी है। पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर और पूर्वोत्तर क्षेत्र भारत के विकास मिशन का केंद्र होंगे और राज्य में निमार्णाधीन राजमार्गों को अंतरराष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों से जोड़ा जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा के अगरतला में महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे पर नए इंटीग्रल टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया और मुख्यमंत्री त्रिपुरा ग्राम समृद्धि योजना और विद्याज्योति स्कूल परियोजना मिशन की 100 प्रमुख पहलों का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि त्रिपुरा को साल की शुरुआत में मां त्रिपुर सुंदरी की कृपा से तीन सौगात मिल रही है।
त्रिपुरा को पीएम मोदी ने दिए 3 Gift
1. कनेक्टिविटी
2. मिशन 100 विद्या ज्योति स्कूल
3. त्रिपुरा ग्राम समृद्धि योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 21वीं सदी में भारत विकास की राह पर एक साथ सभी कदम उठाकर आगे बढ़ेगा। त्रिपुरा के लोगों ने दशकों से अज्ञानता देखी है। इससे पहले बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार था और कोई विकास नहीं था। सरकार के पास न तो कोई विजन था और न ही सही मंशा। हम त्रिपुरा को पूर्वोत्तर में कनेक्टिविटी के प्रवेश द्वार के रूप में विकसित करने के लिए काम कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि त्रिपुरा अब इस क्षेत्र में एक व्यापार गलियारा बनता जा रहा है। रेल-सड़क से जुड़ी कई पहलों ने इस क्षेत्र को बदलना शुरू कर दिया है। 1.8 लाख से अधिक गरीबों और जरूरतमंदों को पक्के घर दिए जा रहे हैं। 50,000 से अधिक को पहले ही अपने घर मिल चुके हैं और बड़ी संख्या में लोगों को अपने घरों के लिए पहली किस्त मिल गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS