PM Modi ने 'स्मृति वन' स्मारक का किया उद्घाटन, भुज को दी 4400 करोड़ की सौगात- पढ़ें पूरा अपडेट...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को गुजरात दौरे के दूसरे दिन कच्छ जिले के भुज में 'स्मृति वन' स्मारक (Smriti Van memorial) का उद्घाटन किया और 4,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस मौके पर पीएम मोदी (Pm Modi) के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Gujarat Chief Minister Bhupendra Patel) के अलावा अन्य नेता भी मौजूद रहे।
बता दें कि स्मृति वन जाते समय पीएम मोदी ने भुज में 3 किमी लंबा रोड शो भी किया। 2001 में भुज में आए भूकंप के दौरान 13,000 लोगों की मौत हो गई थी। जिन्हें श्रद्धांजलि के रूप में कच्छ जिले के भुज कस्बे के पास भुजियो पहाड़ी पर बनाया गया एक म्युजियम है। स्मृति वन स्मारक लगभग 470 एकड़ में बनाया गया है। स्मारक में उन लोगों के नाम हैं, जिन्होंने भूकंप के दौरान अपनी जान गंवाई थी। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, इसमें एक अत्याधुनिक स्मृति वन भूकंप संग्रहालय भी है। संग्रहालय 2001 के भूकंप के बाद गुजरात की स्थलाकृति, पुनर्निर्माण की पहल और सफलता की कहानियों को प्रदर्शित करता है। और विभिन्न प्रकार की आपदाओं और किसी भी प्रकार की आपदा के लिए भविष्य की तैयारी के बारे में सूचित करता है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि इसमें 5डी सिम्युलेटर की मदद से भूकंप के अनुभव को फिर से जीने के लिए एक ब्लॉक और खोई हुई आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों के लिए एक अन्य ब्लॉक भी है। बता दें कि पीएम मोदी जिले के 948 गांवों और 10 कस्बों में सिंचाई और पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सरदार सरोवर परियोजना की कच्छ शाखा नहर का भी उद्घाटन करेंगे। वह सरहद डेयरी के एक नए स्वचालित दूध प्रसंस्करण और पैकिंग संयंत्र, भुज में एक क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र, गांधीधाम में डॉ बाबासाहेब अंबेडकर कन्वेंशन सेंटर, अंजार में वीर बाल स्मारक और नखतराना में भुज 2 सबस्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे। पीएम बाद में गांधीनगर के महात्मा मंदिर सम्मेलन केंद्र में भारत में सुजुकी के 40 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS