PM Modi ने तेजस्वी यादव को किया फोन, लालू प्रसाद यादव की तबीयत के बारे में ली जानकारी

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (RJD supremo and former Bihar chief minister Lalu Prasad Yadav) की तबीयत के बारे में तेजस्वी यादव को फोन करके जानकारी ली। इससे पहले उनकी बेटी ने पिता लालू की तस्वीर साझा की।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव से जहां एक तरफ फोन पर बातचीत की तो पीएम ने लालू यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की। इससे पहले बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने भी लालू की तबीयत का हाल जाना। सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव जल्द स्वस्थ होकर घर लौटें। राज्य सरकार को उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए और यदि आवश्यक हो तो बेहतर इलाज के लिए उन्हें तुरंत दिल्ली भेजने की व्यवस्था की जाए।
लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर उनकी बेटी रोहिणी ने एक तस्वीर साझा कि जिसमें वह अपने पिता से बात करती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि लालू गंभीर रूप से बीमार हैं। उसके नाक और मुंह में ऑक्सीजन लगा हुआ है। पिता से बात करने के दौरान रोहिणी की आंखों से आंसू आ रहे थे। पिता से वीडियो कॉल पर बातचीत के बाद रोहिणी आचार्य ने ट्विटर पर एक इमोशनल तस्वीर शेयर की। उन्होंने कहा कि माई हीरो, माई बैकबोन पापा, गेट वेल सून।
जानकारी के लिए बता दें कि लालू प्रसाद रविवार शाम पटना के राबड़ी स्थित आवास पर सीढ़ियों से उतरते समय गिर पड़े थे। इससे उसकी कमर और कंधा चोटिल हो गया। लालू यादव के दाहिने कंधे में फ्रैक्चर हो गया था। इसके तुरंत बाद ही पटना के एक अस्पताल में लालू को भर्ती किया गया। चोट लगी थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS