पीएम मोदी ने रात में बनारस रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं और यात्री की सुविधाओं का लिया जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के काशी दौरा का आज दूसरा दिन है। बीती रात पीएम मोदी (PM Modi) ने वाराणसी (Varanasi) में प्रमुख विकास कार्यों का निरीक्षण किया। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इस पवित्र शहर के लिए सर्वोत्तम संभव बुनियादी ढांचा (best possible infrastructure) तैयार करना हमारा प्रयास है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने बीती रात करीब 1:13 बजे बनारस रेलवे स्टेशन का निरिक्षण किया। पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि हम रेल संपर्क बढ़ाने के साथ-साथ स्वच्छ, आधुनिक और यात्रियों के अनुकूल रेलवे स्टेशनों को सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं। उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं।
PM Narendra Modi also inspects Banaras Railway Station late Monday night"We are working to enhance rail connectivity as well as ensure clean, modern and passenger friendly railway stations," tweets PM ModiCM Yogi Adityanath also present with him. pic.twitter.com/haFXYANO3K— ANI UP (@ANINewsUP) December 13, 2021
जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी और सीएम योगी बनारस के प्लेटफॉर्म संख्या 8 पर पहुंचे थे। उन्होंने रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं और यात्री की सुविधाओं का जायजा लिया। पीएम मोदी यहां पर लगभग 10 मिनट रूके और फिर रवाना हो गए।
बता दें कि पीएम मोदी ने इससे पहले विश्वनाथ धाम का पुनः अवलोकन किया। उन्होंने गोदौलिया चौराहे पर कुछ आम लोगों से भी मुलाकात की। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी आज स्वर्वेद महामंदिर धाम जाएंगे, जहां वाराणसी आए अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS