पीएम मोदी ने की सभी राज्यों के सीएम से ऑनलाइन मीटिंग, बताया कोरोना वैक्सीनेशन का पूरा प्लान-कौन उठाएगा खर्चा

पीएम मोदी ने की सभी राज्यों के सीएम से ऑनलाइन मीटिंग, बताया कोरोना वैक्सीनेशन का पूरा प्लान-कौन उठाएगा खर्चा
X
पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने बताया कि किस तरह से देश में कोरोना का टीका लगाया जाएगा।

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने बताया कि किस तरह से देश में कोरोना का टीका लगाया जाएगा। पीएम ने कहा पहले चरण में 3 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। जिसका खर्च केंद्र सरकार उठायेगी। पीएम मोदी ने कहा कि सभी रियासतों से सलाह करके वैक्सीनेशन की तरजीह तय हुई है। दोनों वैक्सीन दुनिया के दूसरे वैक्सीन के मुकाबले सस्ती है। उन्होंने कहा कि पहले मरहले में तीन करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी।

बैठक के दौरान पीएम मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों को एक खास हिदायत देते हुए कहा है कि वैक्सीनेशन अभियान के दौरान सभी नेताओं को टीका लगवाना होगा और कोई भी बिना लाइन के टीका न लगवाए। साथ ही टीकाकरण अभियान के दौरान 30 करोड़ आबादी के टीका लगाया जाएगा। सरकार ने 16 जनवरी से सभी राज्यों में टीकाकरण की तैयारी तेज कर दी है।

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में भारत की वैक्सीन सबसे सस्ती होगी और दो वैक्सीन को भारत में मंजूरी मिल गई है। अभी करीब 2.5 करोड़ वैक्सीन तैयार हो पाई हैं। लेकिन हमारा लक्ष्य 30 करोड़ का है। हमारा देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक निर्णायक चरण में प्रवेश कर रहा है। ये चरण है वैक्सीनेशन का। 16 जनवरी से हम दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू कर रहे हैं।

हमारी कोशिश सबसे पहले उन लोगों तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाने की है, जो देशवासियों की स्वास्थ्य सेवाओं में लगे हुए हैं। इसके साथ-साथ जो दूसरे फ्रंट लाइन वर्कर्स हैं उन्हें भी पहले चरणों में टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण अलग-अलग राज्यों के फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थ वर्कर्स की संख्या देखें तो यह करीब 3 करोड़ होती है। यह तय किया गया है कि पहले चरण में इन 3 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने में जो खर्च होगा उसे राज्य सरकारों को नहीं देना, उसे भारत सरकार वहन करेगी।

पीएम मोदी ने कहा कि दूसरे चरण में 50 वर्ष से ज्यादा आयु के सभी लोगों को और 50 वर्ष से कम आयु के उन बीमार लोगों को जिन्हें संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा है, उन्हें टीका लगाया जाएगा। हर राज्य हर केंद्र शासित प्रदेश को यह सुनिश्चित करना होगा कि वैक्सीन से जुड़ी अफवाहों को, अपप्रचार को कोई हवा न मिले। देश और दुनिया के अनेक शरारती तत्व हमारे इस अभियान में रुकावट डालने की कोशिश कर सकते हैं।

Tags

Next Story