पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को भारत आने का न्योता दिया, तारीफ में कही ये बात

प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) की अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (US Vice President Kamala Harris) साथ अहम मुलाकात पूरी हो गई है। दोनों नेताओं के बीच मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर बात की गई। इस दौरान कोरोना वायरस (Corona virus), व्यापार और रिश्तों को मजबूत करने पर चर्चा की गई। उस मुलाकात के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब प्रधानमंत्री मोदी ने कमला हैरिस (Kamala Harris) की खुलकर तारीफ भी की और उन्हें भारत आने का न्योता भी दिया।
पीएम मोदी ने अपनी मुलाकात का जिक्र करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मिल कर खुशी हुई। उनके साहसिक कार्य ने पूरी दुनिया को प्रेरणा दी है। साझा मूल्यों और सांस्कृतिक संबंधों पर आधारित हमने कई विषयों पर बात की है जोकि भारत-अमेरिका की दोस्ती को और मजबूत करेंगे।
मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने विश्वास जताया कि राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नेतृत्व में द्विपक्षीय संबंध नई ऊचांइयों पर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कमला हैरिस को भारत की यात्रा पर भी आमंत्रित किया है। पीएम ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से कहा कि आप विश्व के कई लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।
बता दें कि विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि द्विपक्षीय चर्चा वास्तविक और सौहार्दपूर्ण थी। दोनों नेताओं के बीच बैठक के दौरान जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद, साइबर सुरक्षा, अंतरिक्ष और अन्य मुद्दों पर विस्तार से बातचीत की गई। विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला ने कहा कि जब आतंकवाद का मुद्दा उठा, तो उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने इस संबंध में पाकिस्तान की भूमिका का उल्लेख किया। हैरिस ने पाकिस्तान से आतंकी समूहों को समर्थन देना बंद करने को कहा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS