लोकसभा चुनाव 2019: डायमंड हार्बर में पीएम मोदी बोले- दीदी ये बदला लेने का नहीं, ये तो बंगाल में बदलाव का दौर है, बुआ-भतीजे पर कसा तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में एक सार्वजिनक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस, ममता बनर्जी और महागठबंधन पर हमला किया है। साथ ही पीएम ने यह भी कहा कि 23 मई को जब फिर एक बार...मोदी सरकार...आएगी, तब एक महत्वपूर्ण काम हम करने वाले हैं।
घुसपैठियों की पहचान की जाएगी। उनका पूरा बायोडेटा खंगाला जाएगा। बॉर्डर को आधुनिक फेंसिंग से और सुरक्षित किया जाएगा
लाइव अपडेट..
* सबका साथ-सबका विकास हमारा मंत्र है और सबको सुरक्षा- सबको सम्मान हमारा प्रण। हमने तय किया है कि 2022 तक हर गरीब के पास पक्का घर हो, हर परिवार के पास बिजली हो, घर में गैस का चूल्हा हो। किसान की आय दोगुनी हो: पीएम मोदी
* यही नहीं, आस्था के कारण सताए हुए जो साथी यहां शरणार्थियों का जीवन जी रहे हैं, उनको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। हम नागरिकता कानून में संशोधन करने वाले हैं। ताकि मां भारती की हर उस संतान को नागरिकता मिल सके जिसके पास भारत के अलावा कोई ठिकाना नहीं है: पीएम मोदी
* 23 मई को जब फिर एक बार...मोदी सरकार...आएगी, तब एक महत्वपूर्ण काम हम करने वाले हैं। घुसपैठियों की पहचान की जाएगी। उनका पूरा बायोडेटा खंगाला जाएगा। बॉर्डर को आधुनिक फेंसिंग से और सुरक्षित किया जाएगा: पीएम मोदी
* चुनाव नतीजे आने के बाद भतीजे के ऑफिस पर ताला लगना तय है। वैसे मुझे बताया गया है कि भतीजे का ऑफिस भी, TMC की परंपरा पर चलते हुए, रोड पर कब्जा करके बनाया गया है। अरे दीदी आपकी पार्टी ने टोलाबाजी करके इतना कमाया है, कम से कम भतीजे के ऑफिस के लिए सड़क पर कब्ज़ा तो न करते: पीएम मोदी
* अरे दीदी ये बदला लेने का नहीं, ये तो बंगाल में बदलाव का दौर है। ये तुम्हारे बदले के इरादे तो धरे के धरे रह जाएंगे और बदलाव आगे बढ़ जाएगा और यकीन मानिये इस बार दीदी के भतीजे का डिब्बा यहां गोल है: पीएम मोदी
* जो स्वार्थ और लूट-खसोट को ही भारत की राजनीति का चरित्र मान बैठे हैं उन्हीं को भाजपा और मोदी से परेशानी हो रही है। जो भ्रष्ट हैं उनको मोदी से कष्ट है। ये वो लोग हैं जिनको आज वंदे मातरम् से तकलीफ है। ये वो लोग हैं जिनको सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से समस्या होती है: पीएम
* यहां टीचर्स और गवर्नमेंट इंप्लॉयीज़ को सैलरी और इंक्रीमेंट भले ही ना मिले, लेकिन TMC के भाड़े के गुंडों को समय पर पेमेंट मिलती है। गरीब के राशन पर, गरीब के मकान पर, मनरेगा की मजदूरी तक पर टोलाबाजी होती है: पीएम मोदी
* दीदी के टोलाबाज़ और दीदी का सिंडिकेट, गरीबों को लूटने वाले चिटफंड वाले नेता, कोयला माफिया और रेत माफिया डर और भय से पूरी तरह मुक्त हैं: पीएम मोदी
* बुआ-भतीजे के मॉडल ऑफ गवर्नेंस में डर और भय से मुक्ति की बहुत बड़ी भूमिका है। ये दीदी की दरियादिली है, मेहरबानी है कि डर और भय से पूरी तरह लोग मुक्त हैं, लेकिन कौन? घुसपैठिए। डर और भय से पूरी तरह मुक्त हैं कौन? गो-तस्कर, मानव तस्कर, बेटियों के तस्कर: पीएम मोदी
* वो व्यक्ति जिसने पूरा जीवन पश्चिम बंगाल के सामान्य मानवी के जीवन की सुरक्षा में लगा दिया, उसको आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया गया।
जहां पुलिस प्रशासन ही इतने खौफ में जी रहा है, ऐसे दिनों की कल्पना तो गुरुदेव ने नहीं की थी: पीएम मोदी
* अगर कोई युवा मजाक भी करता है, राजनीतिक व्यंग भी करता है तो उसको जेल में ठूंस दिया जाता है। यहां की ब्यूरोक्रेसी यहां की पुलिस पर कितना प्रेशर है इसका उदाहारण यहां पर एक आईपीएस की खुदकुशी है: पीएम मोदी
* पूरे देश ने देखा है कि टीएमसी ने किस तरह गणतंत्र को गुंडातंत्र बनाकर रखा है। यहां पर भारतीय जनता पार्टी को अपनी बात रखने से रोका जा रहा है। उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने से, अपनी बात जनता के सामने रखने से रोका जा रहा है। दीदी का ये गुंडातंत्र अब नहीं चलेगा: पीएम मोदी
* कल कोलकाता की तस्वीरें पूरे देश ने देखी हैं। दीदी के प्रशासन और गुंडातंत्र ने भाजपा के रोडशो को प्रभावित करने की पूरी कोशिश की, लेकिन कोलकाता के लोगों ने उनकी सारी कोशिशें नाकाम कर दीं। इसके लिए मैं कोलकाता के सभी नागरिकों का आभार व्यक्त करता हूं: पीएम मोदी
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS