पीएम मोदी के घर इकट्ठा हुए फिल्मी सितारे, गांधी के विचारों को दुनिया में फैलाने का संकल्प

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने आवास पर बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों के साथ मुलाकात की। ये कार्यक्रम 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जंयती के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित किया गया था। शाहरुख खान, अमिर खान, कंगना रनौत, एकता कपूर समेत कई बड़े सितारे मौजूद रहे।
पीएम आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर आयोजित इस प्रोग्राम में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गांधीजी सादगी के पर्याय हैं, उनके विचार दूर-दूर तक गूंजते हैं। रचनात्मकता की शक्ति अपार है। हमें देश के लिए उनकी रचनात्मकता की भावना का भरपूर उपयोग करना आवश्यक है।
#WATCH Shahrukh Khan speaks during Prime Minister Narendra Modi's interaction with members of film fraternity on 'ways to mark the 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi.' pic.twitter.com/GdA8VKWV9c
— ANI (@ANI) October 19, 2019
पीएम मोदी के बाद कार्यक्रम में अमिर खान ने बोलना शुरू किया। उन्होंने कहा कि मैं बाबू के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की तारीख करना चाहूंगा। एक क्रिएटिव व्यक्ति के तौर पर हम इस दिशा में बहुत कुछ कर सकते हैं। उन्होंने पीएम को अश्वस्त करते हुए कहा कि हम इस दिशा में और प्रयास करेंगे।
शाहरुख खान ने सभी को साथ लेकर काम करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद कहा। उन्होंने आगे कहा कि भारत और पूरी दुनिया को हमें गांधी जी से फिर से परिचित कराना चाहिए। इसी कड़ी में आनंद एल राय ने कहा कि हम मनोरंजन के प्रतिनिधि के रुप में जाने जाते हैं। लेकिन आपने (पीएम मोदी) गांधीजी के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने में हमें शामिल करके इसके प्रति जिम्मेदारी की भावना को जोड़ा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS