Sansad Khel Mahakumbh: गोरखपुर में सांसद खेलो महाकुंभ संपन्न, PM मोदी ने बढ़ाया खिलाड़ियों का मनोबल

गोरखपुर में 27 जनवरी से चल रहे सांसद खेल महाकुंभ का आज 16 फरवरी गुरुवार को रीजनल स्पोर्ट स्टेडियम में संपन्न हो गया। इस समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली हिस्सा लिया। PM Modi ने अपने संबोधन के दौरान खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सांसद खेल महाकुंभ जैसे आयोजन देश को मजबूत नींव प्रदान करता है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सबसे पहले मैं इस गोरखपुर में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ में भाग लेने के लिए सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूं। इसके बाद खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए कहा कि इस खेल प्रतियोगिता में कुछ खिलाड़ी हारे होंगे, तो कुछ जीते होंगे। लेकिन, मैं हारने वाले खिलाड़ियों से कहना चाहूंगा कि वे निराश ना हों। इसी तरह से मेहनत करके कुछ सीखने का प्रयास निरंतर करते रहिए। जिदंगी हो या खेल का मैदान, हार-जीत तो लगी रहती है।
मैं खिलाड़ियों को यही कहूंगा कि आप यहां तक पहुंचे हैं, तो आप हारे नहीं हैं बल्कि आपने जीतने के लिए बहुत कुछ सीखा है। आपने ज्ञान अर्जन किया है, अनुभव प्राप्त किया है। यही तो सबसे बड़ी पूंजी है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/HDUvs2uNV1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2023
पीएम ने आगे कहा कि स्थानीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं से निरतंर नई प्रतिभाएं सामने निकल कर आती है। आप लोगों में से ही ऐसी प्रतिभाएं सामने निकलकर आएंगी, जो आगे चलकर ओलंपिक जैसे आयोजनों में देश को गौरवान्वित महसूस कराएंगी। सांसद खेल महाकुंभ जैसे आयोजन देश को मजबूत नींव प्रदान करता है, जिससे भविष्य की बहुत भव्य इमारत का निर्माण होने जा रहा है।
इसी मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि खेलो इंडिया खेलो और फिट इंडिया मूवमेंट ने देश में युवाओं को खेल की प्रति अधिक जागरूक किया है। आज भारत का युवा किसी भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता जैसे ओलंपिक में बड़ी संख्या में भाग लेता है और उसमें मेडल जीतकर देश को गर्व के पल का अहसास कराता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS