Rajasthan : कांग्रेस पर जमकर बरसे PM Modi, बोले- लोगों ने कुशासन से मुक्ति पाने का बिगुल फूंक दिया

Rajasthan : कांग्रेस पर जमकर बरसे PM Modi, बोले- लोगों ने कुशासन से मुक्ति पाने का बिगुल फूंक दिया
X
PM Modi rally in Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के जयपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार जमकर निशाना साधा। पढ़िए पूरी खबर...

PM Modi rally in Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राजस्थान के जयपुर में अपनी सार्वजनिक रैली संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राजस्थान की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा राजस्थान के लोगों ने कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति पाने का बिगुल फूंक दिया है। पिछले पांच साल जिस तरह की सरकार कांग्रेस ने चलाई है। वे जीरो नंबर पाने की हकदार है। गहलोत सरकार ने राजस्थान के लोगों और युवाओं के 5 महत्वपूर्ण साल बर्बाद कर दिए। इसलिए राजस्थान के लोगों ने ठान लिया है कि गहलोत सरकार को हटाएंगे और भाजपा को वापस लाएंगे।

राजस्थान में मौसम का रुख बदल चुका है: PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि, राजस्थान की जनता का अपार समर्थन देखकर ये साफ है कि राजस्थान में अब हवा का रुख बदल चुका है। पीएम ने कहा- मैं राजस्थान के हर भाजपा कार्यकर्ता और जनता को इन सफल यात्राओं (परिवर्तन यात्रा) के लिए बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं जो कहता हूं, वो करके दिखाता हूं इसलिए मेरी गारंटी में दम होता है और ये मैं सिर्फ हवा में नहीं कह रहा हूं, बल्कि बीते 9 वर्षों में मेरा ट्रैक रिकॉर्ड यही रहा है। पीएम मोदी के इस रैली के माध्यम में बीजेपी कार्यकर्ताओं को उत्साह देने का काम किया। जिससे कार्यकर्ता और जोर शोर प्रचार प्रसार में लग जाएं।

कांग्रेस सरकार के विरुद्ध जन आक्रोश बढ़ गया है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा राजस्थान के हर क्षेत्र में कांग्रेस सरकार के विरुद्ध जन आक्रोश बढ़ता जा रहा है। यहां की कांग्रेस सरकार युवाओं को अवसर नहीं बल्कि धोखा दे सकती है। यहां जितनी बार पेपर लीक होते हैं, हर बार पूरे राज्य को शर्मिंदगी से भर देते हैं। यहां की कांग्रेस सरकार पेपर लीक माफिया को संरक्षण देती है। पीएम ने कहा- मैं आज राजस्थान के युवाओं को भरोसा देता हूं कि राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के बाद पेपर लीक माफिया पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी माफिया को बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि पीएम मोदी ने पेपर लीक का मुद्दा उठाते हुए नौजवानों को साध रहे थे।

महिला आरक्षण का किया जिक्र

पीएम मोदी ने चंद्रयान-3 की उपलब्धि और जी 20 की सफलता का जिक्र कर कहा आज पूरी दुनिया में भारत के सामर्थ्य की वाहवाही हो रही है। हमारा चंद्रयान वहां पहुंचा जहां कोई नहीं पहुंच पाया। जी 20 में भारत की सफलता से भारत के विरोधी देश भी हैरान हैं, परेशान हैं। भारत ने गणेश चतुर्थी के दिन अपने नए संसद भवन से कामकाज शुरू किया है और नई संसद से सबसे पहला काम भाजपा सरकार ने अपनी बहन-बेटियों को समर्पित किया है। बता दें कि राजस्थान में इसी साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होने वाला है। ऐसे में राजस्थान में कांग्रेस सरकार की कमियों को गिनाते हुए पीएम मोदी बीजेपी को मजबूत करने में लग गए हैं।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के स्मारक पहुंचे थे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने जनसभा से पहले धानक्या गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्मारक पहुंचे और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद जनसभा को संबोधित किया।

ये भी पढ़ें:- AIADMK-BJP Alliance Broken: एआईएडीएमके ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ा, कार्यकर्ताओं ने तोड़े पटाखे

Tags

Next Story