PM मोदी बोले, कोरोना काल में एनसीसी कैडेट्स ने प्रशासन व समाज के साथ मिलकर काम किया

PM मोदी बोले, कोरोना काल में एनसीसी कैडेट्स ने प्रशासन व समाज के साथ मिलकर काम किया
X
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के कार्यक्रम में पहुंचे। करियप्पा ग्राउंड में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ) बिपिन रावत और तीन सशस्त्र सेनाओं के प्रमुख भी उपस्थित हैं।

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के कार्यक्रम में पहुंच चुके हैं। करियप्पा ग्राउंड में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ) बिपिन रावत और तीन सशस्त्र सेनाओं के प्रमुख भी उपस्थित हैं। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गार्ड ऑफ ऑनर तथा एनसीसी दलों के मार्च पास्ट का निरीक्षण किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखे।

Live Updates:

एनसीसी कैडेट्स को संबोधित कर रहें हैं पीएम मोदी

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए बोला कि कोरोना के पूरे कालखंड में लाखों लाखों एनसीसी कैडेट्स ने देश भर में जिस प्रकार प्रशासन, समाज के साथ मिलकर काम किया है वो प्रशंसनीय है। हमारे संविधान में जिन नागरिक कर्तव्यों की बात कही गई है, वो निभाना सभी का दायित्व है। हमारे देश में एक समय में सैकड़ों ज़िले नक्सलवाद से प्रभावित थे। लेकिन स्थानीय नागरिकों का कर्तव्य भाव और सुरक्षाबलों का शौर्य साथ आया तो नक्सलवाद की कमर टूटनी शुरू हुई। अब देश के कुछ ज़िलों में ही नक्सलवाद सिमट के रह गया है।

वहीं उन्होंने कहा कि बीते साल भारत ने दिखाया है कि वायरस हो या बॉर्डर की चुनौती, भारत अपनी रक्षा के लिए पूरी मजबूती से हर कदम उठाने में सक्षम है। वैक्सीन का सुरक्षा कवच हो या फिर भारत को चुनौती देने वालों के इरादों को आधुनिक मिसाइल से ध्वस्त करना, भारत हर मोर्चे पर समर्थ है।

पीएम ने एनसीसी कैडेट्स को किया सम्मानित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करियप्पा परेड ग्राउंड में एनसीसी रैली के दौरान एनसीसी कैडेट्स को सम्मानित किया। एनसीसी कैडेट्स भी पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर बहुत खुश हुए।

प्रधानमंत्री के सामने मार्च करने वाले एनसीसी कैडेट्स में लखनऊ यूनिवर्सिटी और इससे मान्यता प्राप्त कॉलेज का भी एक दल है। 34 कैडेट का ये दल करियप्पा ग्राउंड में होने वाली एनसीसी की रैली में शामिल हुआ। इससे पहले कर्नल एसके मिश्रा ने कहा कि 34 कैडेट्स के इस दल में सीनियर डिवीजन के 20 लड़के और 14 लड़कियां शामिल थी। इनमें से 8 कैडेट ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

वहीं 26 कैडेट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने मार्च किया। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम की तैयारी लंबे समय से तैयारी की जा रही थी। प्रतिष्ठित परेड के लिए चुने जाने से पहले सभी कैडेट्स की कड़ी परीक्षा भी ली गई थी और देशभर से कम से कम 1000 कैडेट्स इस परेड में शामिल हुए थे।

Tags

Next Story