पीएम मोदी ने लॉन्च किया डिजिटल पेमेंट सिस्टम e-RUPI, मिलेंगी ये तीन सुविधाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए e-RUPI को लॉन्च कर दिया है। ये भीम एप से थोड़ा -सा अलग है। ये एक तरह से डिजिटल पेमेंट सॉल्युशन है। जो बिना किसी फिजीकल इंटरफेस के डिजिटल तरीके से लाभार्थियों और सर्विस प्रोवाइडर के साथ स्पॉन्सर को जोड़ता है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक वाउचर-आधारित डिजिटल पेमेंट सिस्टम e-RUPI को लॉन्च किया। शाम साढ़े 4 बजे इसको लॉन्च कर दिया गया।
Prime Minister Narendra Modi launches e-RUPI, an electronic voucher promoting digital payment solution, via video conferencing pic.twitter.com/n7a1wSiuTu
— ANI (@ANI) August 2, 2021
क्या है e-RUPI...
ई-आरयूपीआई एक तरह से डिजिटल पेमेंट के लिए कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस साधन है। जिसमें क्यूआर कोड या एसएमएस स्ट्रिंग-बेस्ड ई-वाउचर उपलब्ध होता है। जो लाभार्थियों के मोबाइल तक पहुंचाया जाता है। जो लाभार्थियों को एक वाउचर की शक्ल में मिलेगा। ये एक तरह से प्रीपेड गिफ्ट कार्ड है। जिसको ये ई-वाउचर दिया जाएगा, वह अपनी सहुलियात के हिसाब से इसका यूज कर सकता है। सभी सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार को नकेल कसने के लिए इस ई-वाउचर योजना को लागू किया गया है। जो भीम एप से बिलकुल ही अलग है।
मिलेंगी ये तीन सुविधाएं...
1. कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस डिजिटल पेमेंट सुविधा
2. सर्विस स्पॉन्सर करने वाले और लाभार्थी को डिजिटली कनेक्ट की सेवा देगा।
3. इसके जरिए सरकारी योजनाओं में लाभार्थी को सीधे फायदा पहुंचेगा। बिना बैंक अकाउंट और यूपीआई काम करेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS