गुजरात: पीएम मोदी ने दाहोद में कई विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन, यहां के लोगों को मिलेगा रोजगार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को दाहोद (Dahod) में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसके बाद पीएम मोदी ने एक रैली को भी संबोधित किया है। यहां पीएम मोदी ने 9 हजार एचपी इलेक्ट्रिक इंजन उत्पादन यूनिट प्लांट का उद्घाटन किया है। इससे यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही इस जिले में 550 करोड़ रुपए की पीने के पानी की सप्लाई, 175 करोड़ की लागत के दुधीमाता नदी के प्रोजेक्ट और 300 करोड़ की लागत से बनने वाले दाहोद स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की भी सौगात भी दी।
India is now one of the few countries that make powerful 9,000 horsepower locomotives. This new factory will provide employment to thousands of youth and increase the scope of newer factories in the area. A new Dahod will be established: PM Modi pic.twitter.com/f9YqbRQnee
— ANI (@ANI) April 20, 2022
पीएम नरेंद्र मोदी ने रैली के दौरान कहा कि हमारी पुरानी मान्यता है कि हम जिस जगह में रहते हैं, जिस माहौल में रहते हैं, उसका हमारे जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है। अपने सार्वजनिक जीवन के प्रारंभिक काल में मैं उमरगांव से अंबाजी गया हूं, गुजरात के इस पूरे पूर्वी क्षेत्र में मेरे आदिवासी भाइयों का क्षेत्र मेरा कार्य क्षेत्र था। आदिवासियों के बीच रहना, उन्हें समझना, उनके साथ रहना, इन आदिवासी मां-बहन-भाइयों ने मेरे जीवन के शुरुआती वर्षों में मेरा मार्गदर्शन किया है।
रैली के दौरान पीएम ने कहा कि आज दाहोद और पंचमहल के विकास से जुड़ी 22 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है। आज जिन परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ है। उनमें एक पेयजल से संबंधित योजना है और दूसरी दाहोद को स्मार्ट सिटी बनाने से संबंधित परियोजना है।
पीएम ने आगे कहा कि पानी के इस प्रोजेक्ट से दाहोद के सैकड़ों गांवों की मां-बहनों का जीवन बेहद आसान होने वाला है। दाहोद अब मेक इन इंडिया का भी बड़ा केंद्र बनने जा रहा है। दाहोद अब मेक इन इंडिया का भी बड़ा केंद्र बनने जा रहा है। गुलामी के दौर में भाप इंजनों के लिए यहां जो वर्कशॉप बनाई गई थी, वह अब मेक इन इंडिया को गति देगी। अब दाहोद में 20 हजार करोड़ रुपये की फैक्ट्री लगने वाली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS