पीएम मोदी ने जामनगर में WHO ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन का किया उद्घाटन, बोले- भारत के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी

पीएम मोदी ने जामनगर में WHO ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन का किया उद्घाटन, बोले- भारत के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी
X
जामनगर (Jamnagar) में पीएम मोदी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन की आधारशिला रखी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को जामनगर (Jamnagar) में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन की आधारशिला रखी। इस दौरान बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ और डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ टेड्रोस घेब्रेयसस भी मौजूद रहे।

इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन दुनिया भर में पारंपरिक चिकित्सा के लिए पहला और एकमात्र वैश्विक चौकी केंद्र होगा। यह ग्लोबल वेलनेस के अंतरराष्ट्रीय केंद्र के रूप में उभरेगा। केंद्र का लक्ष्य पारंपरिक चिकित्सा की क्षमता को तकनीकी प्रगति और साक्ष्य-आधारित अनुसंधान के साथ एकीकृत करना है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज हम सभी पूरी दुनिया में स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती के लिए एक बहुत बड़ी घटना देख रहे हैं। मैं डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक का विशेष रूप से आभारी हूं। उन्होंने भारत की प्रशंसा की। इसके लिए मैं उनका और प्रत्येक भारतीय की ओर से धन्यवाद करता हूं। डब्ल्यूएचओ ने पारंपरिक चिकित्सा के इस केंद्र के रूप में भारत के साथ एक नई साझेदारी की है।

पीएम ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि यह पारंपरिक चिकित्सा के क्षेत्र में भारत के योगदान और क्षमता दोनों के लिए अहम है। डब्ल्यूएचओ ने सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन के रूप में भारत के साथ एक नई साझेदारी की है। यह पारंपरिक चिकित्सा के क्षेत्र में भारत के योगदान और भारत की क्षमता दोनों की मान्यता है। भारत इस साझेदारी को पूरी मानवता की सेवा के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी के रूप में ले रहा है।

पीएम ने आगे कहा कि आज जब भारत स्वतंत्रता का अमृत पर्व मना रहा है। उस अवधि के दौरान रखी गई आधारशिला आने वाले 25 सालों के लिए दुनिया भर में पारंपरिक चिकित्सा के युग की शुरुआत कर रही है। 5 दशक से भी अधिक समय पहले जामनगर में दुनिया का पहला आयुर्वेद विश्वविद्यालय बनाया गया था। आयुर्वेद में शिक्षण और अनुसंधान संस्थान यहां के सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेद संस्थानों में से एक है।

Tags

Next Story