पीएम मोदी असम और पश्चिम बंगाल के दौरे के लिए हुए रवाना, इन परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Modi) आज असम (Assam) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) का दौरा करेंगे। वे असम के धेमाजी में आयोजित एक कार्यक्रम में तेल और गैस क्षेत्र की महत्वपूर्ण परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएम पश्चिम बंगाल के हुगली में कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने असम और पश्चिम बंगाल के दौरे के लिए रवाना हो रहे हैं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी आज शाम करीब 4:30 बजे पश्चिम बंगाल के हुगली में कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने असम और पश्चिम बंगाल के दौरे के लिए रवाना हो रहे हैं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी। https://t.co/SfTE5AFE30
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2021
इसके साथ ही पीएम कोलकाता मेट्रो को नोआपाड़ा से दक्षिणेश्वर तक हुए नए विस्तार को हरी झंडी दिखाएंगे। करीब 4 किलोमीटर के इस विस्तार का निर्माण पूरी तरह से केन्द्र सरकार द्वारा किया गया है और इसपर 464 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस नए विस्तार से लाखों पर्यटकों एवं भक्तों का कालीघाट और दक्षिणेश्वर में स्थित दो विश्वप्रसिद्ध काली मंदिरों तक पहुंचना आसान हो जायेगा।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया है कि आपको यह जानकर खुशी होगी कि बारानगर और दक्षिणेश्वर के दो नवनिर्मित स्टेशनों में कई आधुनिक सुविधाएं हैं, जो जीने को आसान बनाएंगी। इन्हें सौंदर्यशास्त्र के हिसाब से भी डिजाइन किया गया है। पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर भी उद्घाटन में शामिल होने की जानकारी दी। नोआपाड़ा से दक्षिणेश्वर के लिए मेट्रो एक्सटेंशन का उद्घाटन हुगली से किया जाएगा। ये प्रोजेक्ट खास है क्योंकि इससे मां काली के दो पवित्र मंदिरों कालीघाट और दक्षिणेश्वर के बीच आना-जाना सुगम हो जाएगा। ये मंदिर भारत की महान संस्कृति के जीवंत प्रतीक हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS