PM Modi Leh: गलवान के घायल सैनिकों से पीएम मोदी ने की मुलाकात, लेह दौरे पर चीनी विदेश मंत्रालय का बयान आया सामने

PM Modi Leh: भारत चीन के बीच चल रहे तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को लेह के दौरे पर पहुंचे। जहां सेना की 8 माउंटेन डिविजन जीओसीC ने प्रधानमंत्री मोदी को हालात की जानकारी दी। तो वहीं पीएम मोदी ने घायल जवानों से भी मुलाकात की। वहीं पीएम मोदी के साथ सीडीएस जनरल बिपिन रावत और आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे भी मौजूद रहे। चीन के साथ झड़प में 20 जवानों ने शहीद हुए थे।
पीएम मोदी आज सुबह साढ़े 9 बजे लद्दाख दौरे पर पहुंचे। मोदी शुक्रवार को निमू की फॉरवर्ड पोस्ट पर पहुंचे। जहां उन्होंने अधिकारियों से हालात का जायजा लिया। उसके बाद उन्होंने घायल जवानों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया।
Watch shortly: Prime Minister Narendra Modi's address to soldiers in Nimmoo, Ladakh. pic.twitter.com/fvmwtUX66i
— ANI (@ANI) July 3, 2020
गलवान में शहीद सैनिकों को पीएम ने श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पीएम मोदी ने चीन और पाकिस्तान दोनों को कड़ा संदेश भी दिया। पीएम ने कहा कि अपनी वाणी से आपकी जय बोलता हूं जवानों ने जो वीरता दिखाई, उससे दुनिया में गया संदेश, हर देशवासी की छाती फूली हुई है।
गलवान घाटी में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी पर पीएम ने कहा कि ये दौरा ऐसे समय में हुआ है। जब पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेना के बीच गतिरोध जारी है। चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि मिलिट्री और डिप्लोमैटिक बातचीत के जरिए दोनों देश तनाव कम करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में किसी भी पक्ष को ऐसा काम नहीं करना चाहिए, जिससे हालात बिगड़ें।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे के स्थानों की अपनी यात्रा को बंद करने के कुछ ही दिन बाद अघोषित यात्रा की। सूत्रों का कहना है कि सरकार यह देखने के लिए इंतजार कर रही थी कि क्या चीनी सेना कमांडर स्तर की तीन दौर की वार्ता के दौरान की गई प्रतिबद्धताओं का सम्मान करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS