Vande Bharat Express: हिमाचल से शुरू हो रही देश की चौथी वंदे भारत ट्रेन, 13 अक्टूबर को पीएम मोदी करेंगे अनावरण, ये होगा रूट

Vande Bharat Express: हिमाचल से शुरू हो रही देश की चौथी वंदे भारत ट्रेन, 13 अक्टूबर को पीएम मोदी करेंगे अनावरण, ये होगा रूट
X
देश में चौथी वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express train) का अनावरण पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 13 अक्टूबर को हिमाचल (Himachal Pradesh) में करेंगे।

देश में चौथी वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express train) का अनावरण पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 13 अक्टूबर को हिमाचल (Himachal Pradesh) में कर रहे हैं। यह ट्रेन दिल्ली से ऊना के अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन के बीच शुरू होगी। बुधवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी सभी दिनों में इस ट्रेन की सेवा जारी रहेगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। ट्रेन दिल्ली से ऊना में अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन के बीच चलाई जाएगी। इसके स्टेशनों की बात करें तो ये बड़े स्टेशनों पर ही रूकेगी जैसे, अंबाला, चंडीगढ़, आनंदपुर साहिब और ऊना में रुकेगी।

बता दें कि इसी साल हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के चुनाव भी होने हैं। पिछले महीने पीएम मोदी ने तीसरे वंदे भारत एक्सप्रेस को गुजरात में हरी झंडी दिखाई थी। यहां भी चुनाव होने हैं। साल 2022 के अंत तक हिमाचल और गुजरात में विधानसभा के चुनाव होने हैं। यह ट्रेन गांधीनगर से मुंबई के बीच इसकी सेवा जारी है।

अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली से ऊना के अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अंबाला, चंडीगढ़ और आनंदपुर साहिब में रुकेगी और साढ़े पांच घंटे में दिल्ली से ऊना का सफर तय करेगी। समय की बात करें तो वंदे भारत ट्रेन अंब-अंदौरा से दोपहर 1 बजे चला करेगी और शाम 6:25 बजे दिल्ली पहुंच जाया करेगी। वहीं, यह ट्रेन दिल्ली से सुबह 5:50 बजे निकलेगी और 11:05 बजे ऊना पहुंचेगी। बुधवार को सप्ताह में ट्रेन का अवकाश रहेगा।

Tags

Next Story