PM Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने वोकल फॉल लोकल की वकालत की, बोले- भारतीय खिलाड़ियों ने बढ़ाया देश का गौरव

PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित करते हैं। आज 29 अक्टूबर को कार्यक्रम का 106वां एपिसोड प्रसारित किया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज 'मन की बात' कार्यक्रम में कहा कि हर तरफ त्योहारों की उमंग है। इस महीने खादी की बिक्री ने सब रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। त्योहारी सीजन में बोकल की जगह लोकल को प्राथमिकता दें। इस दिशा में आपका छोटा प्रयास भी आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम होगा।
पीएम ने अम्बाजी मंदिर का किया जिक्र
मन की बात के 106वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा कि अम्बाजी मंदिर एक महत्वपूर्ण शक्तिपीठ है। दुनिया भर से हजारों लोग पहुंचते हैं। गब्बर मार्ग विभिन्न आसन मूर्तियों को प्रदर्शित करता है। मूर्तियां स्क्रैप से बनी हैं। मैं गुजरात सरकार से एक प्रतियोगिता शुरू करने का अनुरोध करता हूं। यह 'बेस्ट फ्रॉम वेस्ट' अवधारणा को बढ़ावा देगा।
"Ambaji temple is an important Shaktipeeth. Thousands of people reach from across the globe. The Gabbar route showcases various 'Asana' statues. The statues are made of scrap. I request the Gujarat government to start a competition. This will promote the 'Best from Waste'… pic.twitter.com/bbW1aJDrwv
— ANI (@ANI) October 29, 2023
बिरसा मुंडा को लेकर पीएम मोदी ने क्या कहा
15 नवंबर को पूरा देश जनजातीय गौरव दिवस मनाएगा। यह खास दिन भगवान बिरसा मुंडा की जयंती से जुड़ा है। भगवान बिरसा मुंडा हम सभी के दिलों में बसते हैं। मन की बात के 106वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा, हम उनके जीवन से सीख सकते हैं कि सच्चा साहस क्या है और अपने दृढ़ संकल्प पर दृढ़ रहने का क्या मतलब है।
"The entire country will celebrate Tribal Pride Day on 15th November. This special day is associated with the birth anniversary of Lord Birsa Munda. Lord Birsa Munda resides in the hearts of all of us. We can learn from his life what true courage is and what it means to stand… pic.twitter.com/r1LRlV4beg
— ANI (@ANI) October 29, 2023
पीएम मोदी बोले-31 अक्टूबर को मेरा युवा भारत की स्थापना होगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि 31 अक्टूबर को एक प्रमुख राष्ट्रव्यापी संगठन की स्थापना की जाएगी, जो सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के साथ मेल खाता है। सिर्फ दो दिन बाद, 31 अक्टूबर को एक बहुत बड़े देशव्यापी संगठन की नींव रखी जा रही है और वह भी सरदार साहब की जयंती पर।
31st October is a very special day for all of us. On this day, we celebrate the birth anniversary of Iron man Sardar Vallabhbhai Patel, says PM Modi during his 106th episode of Mann Ki Baat pic.twitter.com/M8Lv9r2KOr
— ANI (@ANI) October 29, 2023
त्योहारी सीजन के बीच पीएम मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात रेडियो कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है। यह कार्यक्रम ऐसे समय में हो रहा है जब पूरे देश में त्योहारों का उत्साह है। पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले सभी त्योहारों के लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। साथ ही, उन्होंने गांधी जयंती के मौके पर हुई रिकॉर्ड खादी की खरीददारी को लेकर कहा कि किस तरह इस महीने खादी महोत्सव चल रहा है। उन्होंने कहा कि जब भी आप पर्यटन या तीर्थयात्रा पर जाएं तो स्थानीय कलाकारों द्वारा बनाए गए उत्पाद खरीदने चाहिए। उन्होंने लोगों से यूपीआई डिजिटल प्रणाली के माध्यम से भुगतान पर जोर देने का आग्रह किया। स्थानीय उत्पाद खरीदते समय हमारे देश की शान यूपीआई डिजिटल भुगतान प्रणाली से भुगतान करने पर जोर दें। इसे अपने जीवन में एक आदत बना लें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS