दुनिया के चौथे सबसे बड़े एयरपोर्ट का कल शिलान्यास करेंगे PM Modi, यमुना एक्सप्रेस वे को दे सकते हैं पूर्व प्रधानमंत्री का नाम

दुनिया के चौथे सबसे बड़े एयरपोर्ट का कल शिलान्यास करेंगे PM Modi, यमुना एक्सप्रेस वे को दे सकते हैं पूर्व प्रधानमंत्री का नाम
X
केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के लोगों के लिए एक तोहफा देने जा रही है। क्योंकि गुरुवार को देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दुनिया के चौथे सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (International Airport) का गुरुवार को शिलान्यास करेंगे।

केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के लोगों के लिए एक तोहफा देने जा रही है। गुरुवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दुनिया के चौथे सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (International Airport) का शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी कल कई बड़े ऐलान भी कर सकते है।

मिली जानकारी के अनुसार, PM मोदी यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) का नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के नाम पर रख सकते है। इससे पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (International Airport) के शिलान्यास समारोह की तैयारियों का जायजा लेने जेवर (Jewar ) पहुंचे।

CM योगी मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। उन्होंने शिलान्यास स्थल, मंच के अलावा प्रदर्शनी स्थल का भी निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम में शामिल लोगों की सुरक्षा, सुविधा और वापसी सुनिश्चित करना अधिकारियों की जिम्मेदारी है। इसमें कोई झिझक नहीं होनी चाहिए। आयोजन स्थल पर लोगों को पीने के पानी, शौचालय आदि की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।

पार्किंग से लेकर आयोजन स्थल तक के सभी रास्तों की मरम्मत कराई जाए। कार्यक्रम के पहले और बाद में जाम की स्थिति न बने इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। वही मुख्यमंत्री ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री की जनसभा की तैयारियों की भी समीक्षा की।

हवाई अड्डे (Jewar Airport) के शिलान्यास के बाद पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। सूत्रों की माने तो पीएम मोदी इसी दौरान भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के नाम पर यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) के नाम की घोषणा करेंगे।

Tags

Next Story