PM मोदी ने की केन्या के पूर्व पीएम रैला अमोलो ओडिंगा से मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को केन्या की पूर्व प्रधानमंत्री रैला अमोलो ओडिंगा (Raila Amolo Odinga) से मुलाकात की और आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा की। दोनों नेताओं के दशकों पुराने मैत्रीपूर्ण व्यक्तिगत संबंध हैं। पीएमओ कार्यालय (PMO Office) ने इसकी जानकारी दी।
पीएमओ द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार लगभग साढ़े तीन साल बाद ओडिंगा से मिलने में सक्षम होने पर पीएम मोदी (PM Modi) ने खुशी व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने भारत और केन्या दोनों में 2008 से ओडिंगा के साथ अपनी कई बातचीत के साथ-साथ 2009 और 2012 में वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन ( Vibrant Gujarat Summit) के लिए समर्थन को याद किया। दोनों नेताओं ने आपसी हित के अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की।
प्रधानमंत्री ने भारत-केन्या संबंधों (India-Kenya relations) को और मजबूत करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। प्रधानमंत्री मोदी ने भी ओडिंगा को उनके अच्छे स्वास्थ्य और भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS