पीएम मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शाह-योगी समेत कई राजनेताओं ने दी श्रद्धांजलि, शिवराज सिंह चौहान ने कहा...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का निधन हो गया है। हीराबेन मोदी कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थीं। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने 100 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। पीएम मोदी ने ट्वीट कर मां को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि गौरवशाली सदी भगवान के चरणों में टिकी है। मां मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति को महसूस किया है, जिसमें यात्रा एक तपस्वी की, एक निस्वार्थ कर्म योगी की और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित हो गया है। जब मैं उनके 100वें जन्मदिन पर उनसे मिला तो उन्होंने एक बात कही, जो हमेशा याद रहती है कि बुद्धि से काम करो, पवित्रता से जीवन जियो, यानी बुद्धि से काम करो और पवित्रता से जीवन जियो।
पीएम मोदी की मां हीराबेन का पार्थिव शरीर घर लाया गया है। उनका अंतिम संस्कार गांधीनगर में ही किया जाएगा। पीएम मोदी की मां हीराबेन के निधन पर केंद्रीय मंत्रियों से लेकर कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है। ट्विटर पर देशवासियों को जानकारी देने के बाद प्रधानमंत्री अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। निधन की खबर सुनते ही देशभर से उनकी मां को श्रद्धांजलि दी जा रही है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने शोक जताया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS