PM Modi Oath Ceremony : पीएम मोदी की ताजपोशी में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट

लोकसभा चु्नाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में प्रचंड जीत के बाद अब 30 मई 2019 की शाम 7 बजे नरेद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री शपथ लेंगे। इस बार उनके शपथ ग्रहण समारोह (PM Modi Oath Ceremony) में देश-विदेश की जानी-मानी हस्तियां शिरकत करेंगी। पीएम मोदी की ताजपोशी राष्ट्रपति भवन (President House) में होगी। जहां 6500 मेहमानों को बुलाया गया है।
शपथ ग्रहण में दूसरे देशों के राजनेता, विपक्ष, भाजपा के नेता और भारजा के कार्यकर्ताओं के परिजन इस बार शामिल होंगे। पीएम मोदी (PM Modi) के शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले मेहमानों का लिस्ट आने लगा है। आईए जानते हैं कि पीएम मोदी की ताजपोशी में किन-किन नामचिन हस्तियों को बुलाया गया है।
लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के मुखर विरोधी रहे अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन (Kamal Haasan) को भी पीएम मोदी की ताजपोशी में आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही दक्षिण के फिल्मों के स्टार रजनीकांत (RajaniKanth) भी पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे, इसके लिए उन्होंने सहमति भी जता दी है कि वे जरूर आएंगे।
इन विदेशी मेहमानों को बुलाया गया है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी की ताजपोशी इस बार 2014 से भी भव्य होगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना और नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लेने की पुष्टि की है।
इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने बताया कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ और किर्गीस्तान के राष्ट्रपति एस जीनबेकोव ने भी कार्यक्रम में शिरकत करने को लेकर अपनी सहमति दे दी है। विदेश मंत्रालय के अनुसार म्यामांर के राष्ट्रपति यू विन मिंट और भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि वे इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वहीं थाईलैंड की ओर से विशेष दूत ग्रिसाडा बूनरैक समारोह में अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
बंगाल चुनाव के दौरान हिंसा में शिकार हुए परिजन भी होंगे शामिल
वहीं पीएमओ के मुताबिक पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बंगाल चुनाव के दौरान हिंसा में जान गवांने वाले लोगों के परिजनों को भी बुलाया गया है। यह न्यौता राष्ट्रपति भवन की ओर से भेजा गया है। माना जा रहा है कि भाजपा का यह कदम पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मजबूत जमीन तैयार करेगा। बंगाल से ऐसे 54 लोगों को न्यौता दिया गया है जिनके परिवार के सदस्य चुनावी हिंसा के शिकार हुए थे।
सीएम ममता ने आखिरी समय में लिया यू-टर्न, नहीं होंगी शामिल
पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रदर्शन से ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) का गढ़ हिल गया है। तमाम कड़वाहटों के बाद भी भाजपा ने सीएम ममता को पीएम मोदी की ताजपोशी में आमंत्रित किया था। पहले तो ममता दीदी ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में आने के लिए हामी भर दी लेकिन कुछ ही देर बाद उन्होंने एक चिट्ठी जारी कर न आने के लिए यू-टर्न ले लिया।
ममता बनर्जी ने चिट्ठी में लिखा है कि बधाई, नए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी। आपके संवैधानिक आमंत्रण को मैंने स्वीकार कर लिया था और आपके शपथ ग्रहण समारोह में मैं आने को तैयार थी। लेकिन पिछले कुछ समय में मैंने रिपोर्ट्स देखी हैं कि भारतीय जनता पार्टी कह रही है कि उन्होंने भाजपा के उन 54 कार्यकर्ताओं के परिवार को भी न्योता दिया है जिनकी बंगाल में राजनीतिक हत्या कर दी गई है।
ममता ने कहा कि ये राजनीतिक हत्या नहीं बल्कि ये आपसी रंजिश व पारिवारिक लड़ाई की वजह से हुई है। उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं आऊंगी, ये दिन लोकतंत्र के जश्न का दिन होता है लेकिन किसी एक राजनीतिक दल को नीचा दिखाने का दिन नहीं होता, मुझे क्षमा करें। मैं नहीं आ पाऊंगी।
इसके अलावा कौन-कौन हो सकता है शामिल
इसके अलावा सभी राजनैतिक दलों के अध्यक्षों, मुख्यमंत्रियों, अहम शख्सियतों को भी न्यौता भाजपा ने न्यौता भेजा है। दिग्गज उद्योगपतियों, फिल्म स्टार, खिलाड़ियों को पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS