PM Modi Oath Ceremony: शपथ ग्रहण से पहले सामने आई मोदी मंत्रिमंडल की वायरल लिस्ट, ईरानी सहित इन 9 नामों पर चर्चा तेज

PM Modi Oath Ceremony: शपथ ग्रहण से पहले सामने आई मोदी मंत्रिमंडल की वायरल लिस्ट, ईरानी सहित इन 9 नामों पर चर्चा तेज
X
17वीं लोकसभा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी आज शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में रामनाथ कोविंद द्वारा शपथ लेंगे। इस बार वो दूसरी बार कार्यभार संभालेंगे। आज शपथ ग्रहण से पहले पीएम मोदी और भाजपा नेताओं ने महात्मा गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी और वॉर मेमोरियल जाकर श्रद्धांजलि दी।

17वीं लोकसभा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी आज शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में रामनाथ कोविंद द्वारा शपथ लेंगे। इस बार वो दूसरी बार कार्यभार संभालेंगे। आज शपथ ग्रहण से पहले पीएम मोदी और भाजपा नेताओं ने महात्मा गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी और वॉर मेमोरियल जाकर श्रद्धांजलि दी।

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण से पहले नई मोदी कैबिनेट को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है कि आखिर इस बार कौन कौन से नेताओं को पीएम अपनी कैबिनेट में जगह देंगे। या किसको बाहर रखा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी के साथ 65 मंत्री शपथ ले सकते हैं। जिसमें 40 फीसदी नए चेहरों को इस बार मंत्री बनने का मौका दिया जाएगा।

मोदी कैबिनेट में 65 मंत्री हो सकते हैं शामिल

शपथ ग्रहण से पहले पीएम मोदी की नई कैबिनेट की एक लिस्ट वायरल हो रही है। जिसके मुताबिक, मोदी कैबिनेट में इस बार 65 मंत्री हो सकते हैं। इनमें 16 नए चेहरे संभव हैं।

ये हैं संभावित नेताओं की पूरी लिस्ट

अमित शाह

राजनाथ सिंह

नितिन गडकरी

रविशंकर प्रसाद

पीयूष गोयल

स्म़ति ईरानी

निर्मला सीतारमण

प्रकाश जावड़ेकर

जनरल वी के सिंह

नरेंद्र सिंह तोमर

थावर चंद गहलोत

धर्मेंद्र प्रधान

मुख्तार अब्बास नकवी

जीतेंद्र सिंह

सुखबीर सिंब बादल

लल्लन सिंह

राम विलास पासवान

इसके अलावा और भी नेताओं को मंत्री पद दिया जा सकता है। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 542 में से 303 सीटें जीतकर बहुमत के साथ दोबारा सरकार बनाई। वहीं एनडीए को कुल 352 सीटें मिलीं। लेकिन पीएम मोदी ने पहले ही कहा था कि न्यूज पर पहले ही चलने वाली कैबिनेट लिस्ट पर भरोसा ना करें। यह सरकार का काम हैं और उनको ही करने दें। ऐसे में हम भी मोदी कैबिनेट की लिस्ट पर अपनी मुहर नहीं लगा रहे हैं ये खबर हर जगह वायरल हो रही है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story