PM Modi Oath Ceremony : पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में होगी इस स्पेशल डिश की व्यवस्था, पकने में लगते हैं 48 घंटे

PM Modi Oath Ceremony : पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में होगी इस स्पेशल डिश की व्यवस्था, पकने में लगते हैं 48 घंटे
X
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 30 मई बृहस्पतिवार को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन (RashtraPati Bhawan) में होने वाले भव्य कार्यक्रम में करीब छह हजार से ज्यादा देश-विदेश के मेहमानों को बुलाया गया है। आज से ही राष्ट्रपति भवन को सजाया जाने लगा है। तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। बिम्सटेक (BIMSTEC) संगठन से जुड़े हमारे 7 सहयोगी देशों के प्रतिनिधि आने वाले हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 30 मई बृहस्पतिवार को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन (RashtraPati Bhawan) में होने वाले भव्य कार्यक्रम में करीब छह हजार से ज्यादा देश-विदेश के मेहमानों को बुलाया गया है। आज से ही राष्ट्रपति भवन को सजाया जाने लगा है। तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। बिम्सटेक (BIMSTEC) संगठन से जुड़े हमारे 7 सहयोगी देशों के प्रतिनिधि आने वाले हैं।

ऐसा पहली बार हो रहा है जब राष्ट्रपति भवन (RashtraPati Bhawan) में इतने संख्या में मेहमानों का स्वागत किया जाएगा। राष्ट्रपति भवन में 6-7 हजार मेहमानों के लिए व्यवस्था की जाएगी। मेहमानों की मेहमाननवाजी में कोई कमी न रह जाए इसके लिए कई तरह के व्यंजनों की व्यवस्था की गई है।

शाकाहारी व मांसाहारी व्यंजन की होगी व्यवस्था

मेहमानों के लिए हल्के-फुल्के नाश्ते का इंतजाम किया गया है। नाश्ता शाकाहारी ही होगा। जिसमें राजभोग, समोसा व लेमन टी का इंतजाम किया गया है। वहीं खाने में शाकाहारी व मांसाहारी दोनों प्रकार के व्यंजन होंगे। खाने का इंतजाम राष्ट्रपति भवन की रसोई में ही किया जा रहा है।

खाने में रायसीना दाल होगा खास

मीडिया सूत्रों के मुताबिक बिम्सटेक देशो से आ रहे राष्ट्राध्यक्षों के लिए खाने का खास इंतजाम किया गया है, क्योंकि इन देशों में कम गरिष्ठ खाने का चलन होता है। रात के खाने में (डीनर) में रायसीना स्पेशल दाल परोसा जाएगा। दाल व अन्य भोजन आज यानी मंगलवार की रात से ही पकना शुरू हो जाएगा क्योंकि इस विशेष दाल के पकने में 48 घंटे का समय लगता है।

पिछली बार सुरक्षा कारणों की वजह से पानी का इंतजाम नहीं किया गया था लेकिन इस बार पानी का भी इंतजाम हुआ है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story