PM Modi Oath: पीएम मोदी इस गोपनीयता की लेंगे शपथ, जानें कहां से ली गई हैं ये लाइनें

PM Modi Oath: पीएम मोदी इस गोपनीयता की लेंगे शपथ, जानें कहां से ली गई हैं ये लाइनें
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आज का दिन बहुत ही विशेष है। क्योंकि आज शाम 7 बजे नरेंद्र मोदी दूसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। वो कौन सी शपथ और लाइनें होती है जो राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री और उनकी कैबिनेट के मंत्री लेते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आज का दिन बहुत ही विशेष है। क्योंकि आज शाम 7 बजे नरेंद्र मोदी दूसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। उनके शपथ ग्रहण में इस बार 6500 अतिथियों को बुलाया गया है। वहीं मोदी के अलावा शपथ लेने वाले नेताओं को भी पीएमओ की तरफ से फोन किया जा रहा है।

जब कोई नेता मंत्री बनता है तो उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई जाती है। हर किसी के मन में एक सवाल जरूर होता है कि आखिर वो कौन सी शपथ होती है जो राष्ट्रपति या राज्यपाल द्वारा दिलवाई जाती है और कहां से इन लाइनों को लिया गया है।

संविधान की तीसरी सूंची में वो शपथ लिखी है जो प्रधानमंत्री और उनकी कैबिनेट के मंत्री राष्ट्रपति द्वारा दिलवाई जाती है। शपथ कुछ इस तरह से होती है... मैं ईश्वर की शपथ लेता हूं सत्य प्रतिष्ठा से ज्ञान करता हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा। मैं भारत की प्रमुता और अखंडता अक्षुण्ण रखूंगा। मैं संघ के प्रधानमंत्री या मंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों का सच्ची श्रद्धा के साथ निर्वाह करूंगा। शुद्ध अंतःकरण से निर्वाहन करूंगा। तथा में भय पक्ष पात। अनुराग व द्वेष के साथ सभी प्रकार के लोगों के प्रति संविधान और विधि के अनुसार न्याय करूंगा।

बता दें कि शपथ में करीब 148 शब्द होते हैं। इसके बाद प्रधानंत्री संवैधानिक परिपत्र पर हस्ताक्षर करते हैं। जिसके बाद यह सभी हस्ताक्षर पत्र राष्ट्रपति के पास भेज दिए जाते हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story