Video: पीएम मोदी ने श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में पूजा-अर्चना की, श्रद्धालुओं के साथ भजन में हिस्सा लिया

Video: पीएम मोदी ने श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में पूजा-अर्चना की, श्रद्धालुओं के साथ भजन में हिस्सा लिया
X
एजेंसी के हवाले से जारी किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि पीएम मोदी भक्तों के बीच बैठ गए और एक वाद्य यंत्र अपने हाथ में लेकर उसके हिलाना शुरू कर दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज संत रविदास जयंती (Sant Ravidas Jayanti) के मौके पर करोल बाग (Karol Bagh) के श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर (Sri Guru Ravidas Vishram Dham Temple) पहुंचकर पूजा-अर्चना की है। पीएम मोदी (Pm Modi) एक कार्यक्रम में इलाके के स्थानीय लोगों से बातचीत की और मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं से प्रार्थना की। इस बीच पीएम मोदी ने श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ भजन में हिस्सा लिया। जिसा वीडियो भी समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से जारी किया गया है।

एजेंसी के हवाले से जारी किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि पीएम मोदी भक्तों के बीच बैठ गए और एक वाद्य यंत्र अपने हाथ में लेकर उसके हिलाना शुरू कर दिया। पीएम मोदी कुछ देर तक लोगों के साथ शबद कीर्तन में शामिल रहे। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बार के प्रयास में तालमेल नहीं बना तो पीएम मोदी ने सबको रोका और फिर से धुन शुरू की। इस बार ताल मिला तो सभी खुशी से झूम उठे। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।



मंदिर जानें से पहले पीएम मोदी ने किया था ये ट्वीट

बता दें कि पीएम मोदी ने इससे पहले अपने ट्विटर अकाउंट से हिंदी में एक ट्वीट किया था। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि रविदास जयंती के पावन अवसर पर कल सुबह 9 बजे मैं दिल्ली के करोलबाग के श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर जाऊंगा और वहां जन-जन के कल्याण के लिए प्रार्थना करूंगा।

Tags

Next Story