PM Modi ने राजीव गांधी को उनकी जयंती पर किया याद, ट्विटर पर कही ये बात...

PM Modi ने राजीव गांधी को उनकी जयंती पर किया याद, ट्विटर पर कही ये बात...
X
Rajiv Gandhi birth anniversary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम राजीव गांधी को उनकी जयंती पर याद किया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है। वहीं, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की है।

Rajiv Gandhi birth anniversary: आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 79वीं जयंती है। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भी उन्हें याद किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी को उनकी जयंती पर मेरी श्रद्धांजलि। भारत के सबसे युवा पीएम, राजीव गांधी ने 1984-89 के दौरान पद संभाला। 1991 में लिट्टे (LTTE) के एक आत्मघाती हमलावर ने उनकी हत्या कर दी थी। इससे पहले सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने भी उन्हें वीर भूमि जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

राहुल गांधी ने लद्दाख में दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर लद्दाख में पैंगोंग त्सो के तट पर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही, उन्होंन ट्विटर पर एक वीडियो साझा की है। इसमें उन्होंने कहा कि पापा, आपकी आंखों में भारत के लिए जो सपने थे, इन अनमोल यादों से छलकते हैं। उन्होंने कहा कि आपके निशान ही मेरा मार्ग है और मैं हर भारतीय के संघर्षों और सपनों को समझ रहा हूं व भारत मां की आवाज को भी सुन रहा हूं।

पूर्व पीएम की कर दी गई थी हत्या

राजीव गांधी ने 1984 में अपनी मां और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की हत्या के बाद कांग्रेस की कमान संभाली। अक्टूबर 1984 में पदभार संभालने के बाद वह 40 वर्ष की आयु में भारत के सबसे कम उम्र के पीएम बने। उन्होंने 2 दिसंबर 1989 तक भारत के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। 20 अगस्त 1944 को जन्मे राजीव गांधी की तमिलनाडु (Tamil Nadu) के श्रीपेरंबदूर में एक चुनावी रैली के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTE) के आत्मघाती हमलावर ने हत्या कर दी थी।

Tags

Next Story